23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : दिवाली पर मिठाइयों की बढ़ी मांग, 20 प्रतिशत कारोबार बढ़ने की संभावना

काजू पिस्ता बर्फी, काजू पिस्ता रोल, केशरी काजू बर्फी, बादाम बर्फी, बादाम पिस्ता बर्फी, बादाम फैंसी, बादाम बकेट बर्फी, ड्राइ फ्रूट लड्डू आदि की अधिक डिमांड है. इसके अलावा गुलाब जामुन, ड्राइ फ्रूट्स, फैंसी आइटम, खस्ता कचौरी, मिक्चर, सिंघारा का भी बहुत अच्छा डिमांड है.

कोलकाता, मनोरंजन सिंह : धनतेरस व दीपावली हो और मिठाइयां ना हों, ऐसा हो नहीं सकता. लोग पहले से ही मिठाइयों की लिस्ट बना लेते हैं और यह सोच लेते हैं कि कौन सी मिठाई खरीदनी हैं. दीपावली पर्व में लोग अपने प्रियजनों को मिठाइयां गिफ्ट करते हैं, ऐसे में इस बार दीपावली पर महानगर की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. मिठाइयों में खासकर ड्राइ फ्रूट्स की डिमांड अधिक देखा जा रही है. तिवारी ब्रदर्स के प्रमुख लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि लड्डू, काजू बर्फी, गुलाब जामुन, काजू पिस्ता बर्फी, काजू पिस्ता रोल, बादाम बर्फी और मोतीपाग की डिमांड ज्यादा है. इस साल पिछले साल की तुलना में कोराबार 20 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.


काजू बर्फी व काजू पिस्ता बर्फी की बढ़ी मांग

महानगर के एक अन्य प्रमुख कन्फेक्शनरी के मालिक ने कहा कि हमारे पास ऐसे ग्राहक हैं, जो पारंपरिक मिठाइयां और शुगर-फ्री या कम-शुगर वाले उत्पाद, दोनों चाहते हैं. बढ़ती कीमतों के बावजूद काजू बर्फी, काजू पिस्ता बर्फी, बादाम बर्फी, बेसन लड्डू, सूखे मेवे और चॉकलेट की मांग बढ़ी है. वहीं, मिंटो पार्क स्थित तिवारी कंफेक्शनरीज के मैनेजर नील रतन जाजोडिया ने बताया कि यहां हर महीने ही भीड़ होती है और दिवाली पर कुछ और ज्यादा भीड़ होने लगी है. यहां के मिठाइयों की डिमांड हमेशा रहती है लेकिन दिवाली पर डिमांड और बढ़ी है.

Also Read: शुक्रवार और धनतेरस का शुभ संयोग, आज जरूर करें माता संतोषी की आरती, यहां पढ़े पूरी Santoshi Mata ki Aarti
दिवाली पर इन मिठाइयों की बढ़ी डिमांड

खासकर ड्राइ फूड, फैंसी आइटम की अधिक मांग है. यहां दुकान में मावा बर्फी, केशरी पेड़ा, सादा पेड़ा, स्पेशल मेहिदाना लड्डू, बेसन लड्डू, केशरी मोती पेक, सोनपापड़ी, दिलखुश, काजू बर्फी, काजू पिस्ता बर्फी, काजू पिस्ता रोल, केशरी काजू बर्फी, बादाम बर्फी, बादाम पिस्ता बर्फी, बादाम फैंसी, बादाम बकेट बर्फी, ड्राइ फ्रूट लड्डू आदि की अधिक डिमांड है. इसके अलावा गुलाब जामुन, ड्राइ फ्रूट्स, फैंसी आइटम, खस्ता कचौरी, मिक्चर, सिंघारा का भी बहुत अच्छा डिमांड है.

Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel