23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी सुभाष की जयंती को ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनायेगी बंगाल सरकार, ममता का एलान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) में मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य के महापुरुषों को अब आगे किया जा रहा है. यही वजह है कि रवींद्रनाथ टैगोर के बाद अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) को आगे किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘देश नायक दिवस’ (Desh Nayak Diwas) के रूप में मनाया जायेगा. नेताजी की 125वीं जयंती की तैयारियों के लिए आयोजित वर्चुअल मीटिंग में ममता बनर्जी ने यह घोषणा की.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य के महापुरुषों को अब आगे किया जा रहा है. यही वजह है कि रवींद्रनाथ टैगोर के बाद अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आगे किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. नेताजी की 125वीं जयंती की तैयारियों के लिए आयोजित वर्चुअल मीटिंग में ममता बनर्जी ने यह घोषणा की.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेताओं की ओर से बंगाल के महापुरुषों को आदर दिये जाने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसी हथियार से केंद्र में सत्तारूढ़ दल को मात देने की चाल चली है. पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी इस बात पर जोर दे रही हैं कि महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन यानी 23 जनवरी को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित किया जाये.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी है. सोमवार को उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को इस साल ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनायेगी.

Also Read: Sourav Ganguly Health Updates: सौरभ गांगुली को कल अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी, मिलने वालों का दिन भर लगा रहा तांता

ममता बनर्जी ने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि आजादी के बाद हमने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया है. मैंने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि नेताजी की जयंती (23 जनवरी) के दिन राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की जाये. यह मेरी मांग है.’

ममता बनर्जी ने कहा है कि 23 जनवरी को कोलकाता में श्याम बाजार से नेताजी की प्रतिमा तक दिन में 12:15 बजे पुलिस बैंड के साथ एक रैली निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली परेड में नेताजी की जीवनी पर आधारित एक टैब्लो का भी प्रदर्शन किया जायेगा.

Also Read: Sovan Chatterjee Road Show LIVE: शोभन चटर्जी-वैसाखी ने भाजपा को दिया झटका, कैलाश की गाड़ी पर तृणमूल ने फेंका जूता!

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel