24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : कोलकर्मी की अस्पताल में मौत, नियोजन के लिए वाशरी का चक्का जाम

बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की मधुबन कोलवाशरी में कार्यरत ईपी फिटर अनिल चौहान (49) की इलाज के दौरान मंगलवार की रात केंद्रीय अस्पताल, धनबाद में मौत हो गयी.

बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की मधुबन कोलवाशरी में कार्यरत ईपी फिटर अनिल चौहान (49) की इलाज के दौरान मंगलवार की रात केंद्रीय अस्पताल, धनबाद में मौत हो गयी. 20 नवंबर को जनरल शिफ्ट ड्यूटी के दौरान अनिल की तबीयत बिगड़ गयी थी. मुंह से खून निकल रहा था. डुमरा रीजनल अस्पताल से चिकित्सकों ने उन्हें केंद्रीय अस्पताल धनबाद रेफर किया था, जहां उनकी मृत्यु हो गयी. मृतक माटीगढा डैम कॉलोनी में रहता था.

वाशरी गेट पर शव रख काम ठप कराया

अस्पताल से परिजन शव लेकर बुधवार की सुबह मधुबन वाशरी पहुंचे. वाशरी गेट पर शव रख मृतक के आश्रित पुत्र को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने की मांग करने लगे. मांगों के समर्थन में जमसं नेताओं ने वाशरी का चक्का जाम कर दिया. दोपहर दो बजे प्रबंधन द्वारा नियोजन देने पर आनाकानी करने पर परिजन शव लेकर एबीओसीपी के 14 नंबर हाजिरी घर पहुंचे और खदान का काम बंद करा दिया. इससे कोयला खनन व ट्रांसपोर्टिंग ठप है. मौके पर जमसं के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, अकलेश नोनिया, बानेश्वर मुंडा, कृष्णा राउत, विजय चौहान, भरत राय, वृजमोहन पांडेय, कमलेश चौहान, परमेश्वर भुइयां, मंगल हेम्ब्रम, डालचंद महतो, गणेश सिंह, काजल चौबे, सूर्यबली साव, ओमप्रकाश, अशरफ अंसारी, अनिल कुमार महतो, सीताराम चौहान, रोहित चौहान, दीपक चौहान आदि थे.

सीएमडी-डीपी से वार्ता के बाद भी क्षेत्रीय प्रबंधन नियोजन पर कर रहा आनाकानी, चक्का जाम जारी

जमसं के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने मामले को लेकर बीसीसीएल सीएमडी व डीपी के साथ वार्ता की. मृतक के पुत्र को तत्काल प्रोविजनल नियोजन, मृतक का बकाया वेतन व वैधानिक राशि देने की मांग की. मांगों पर सीएमडी द्वारा सहमति जताये जाने के बाद भी ब्लॉक दो प्रबंधन नियुक्ति पत्र देने में टालमटोल कर रहा है. जमसं का चक्का जाम आंदोलन जारी है. समर्थन में चौहान समाज के लोग भी आंदोलन में डटे हैं.

Also Read: धनबाद : पुराने महिला थाना भवन में लगी आग, जब्त सामान और कई विसरा राख, तीन दमकल को आग बुझाने में लगे दो घंटे

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel