22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : अलग-अलग दुर्घटनाओं में 7 लोगों की गई जान, छठ की खुशी मातम में बदली

तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर रविवार रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना मदैयडीह मोड़ के समीप रविवार की रात आठ बजे घटी, जहां मदैयडीह निवासी रति तुरी (62) की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी.

धनबाद जिले में पिछले दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर पांच सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी, वहीं सात लोग घायल हो गये. धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग फोरलेन पर महुदा मोड़-तेलमच्चो के बीच गोलाई के समीप रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत बीजीएच में हो गयी. मृतकों में सुरेश महतो (40) तथा प्रदीप महतो (61) शामिल हैं. दोनों जोड़ापोखर के रहने वाले थे. बताया जाता है कि दोनों बाइक संख्या जेएच10जे/0337 से अपने घर जोड़ापोखर से दुग्दा किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी दौरान रविवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे महुदा मोड़ पेट्रोल पंप में अपनी बाइक में पेट्रोल लिया और महुदा मोड़ शिव मंदिर के समीप फोरलेन पकड़ा. उसी दौरान तेजगति से बोकारो की ओर जा रही एक पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी और भाग गयी. दुर्घटना में सुरेश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रदीप महतो गंभीर रूप से घयल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस से बीजीएच बोकारो भेज दिया. अस्पताल पहुंचते ही उनकी भी मौत हो गयी. इधर सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पहुंची और दूरभाष से बोकारो जिले के सभी थानों को सूचित कर उक्त पिकअप वैन के बारे में बताया. थोड़ी देर में ही उस बोलेरो पिकअप वैन जेएच10सीएच/8979 को दुग्दा के बोकारो झरिया ओपी पुलिस ने पकड़ लिया. जहां से महुदा पुलिस वैन को महुदा थाना ले आयी. मृतकों के परिजन दोनों शवों को लेकर देर शाम महुदा थाना पहुंचे. यहां पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक सुरेश महतो एसआइएस कंपनी का सुरक्षा गार्ड था, जबकि प्रदीप महतो टिस्को जामाडोबा से सेवानिवृत्त हो चुके थे.


तोपचांची : जीटी रोड पर सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर रविवार रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना मदैयडीह मोड़ के समीप रविवार की रात आठ बजे घटी, जहां मदैयडीह निवासी रति तुरी (62) की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को छठ घाट से ढाक बजाकर रतिअपने घर के सामने जीटी रोड स्थित दुकान में चाय पीने गया था. लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे सीएचसी साहोबहियार ग्रामीणों की मदद से ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना जीटी रोड स्थित कांडेडीह मोड़ पर रात दस बजे घटी. यहां सोखा टोला कबीरडीह निवासी जमुना राय (32) कांडेडीह मोड़ के समीप पैदल सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रात दस बजे जब तक एनएचएआइ का एंबुलेंस घायल को लेने आया, तब तक उसकी मौत हो गयी. शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार कर दिया.

Also Read: धनबाद : विधायक ढुलू महतो और रागिनी सिंह के समर्थकों में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel