24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

A R Rahman का इंडस्ट्री पर बड़ा आरोप, कहा- मेरे खिलाफ काम कर रहा एक पूरा गैंग

मुंबई : ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर (Music Director) ए आर रहमान ने भी फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि एक पूरा गैंग मेरे खिलाफ इंडस्ट्री में अफवाह फैला रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में ऐसी खबरें फैलाई जा रही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में मुझे काम नहीं मिल रहा है. ये केवल मुझे परेशान करने के लिए किया जा रहा है.

मुंबई : ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर (Music Director) ए आर रहमान ने भी फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि एक पूरा गैंग मेरे खिलाफ इंडस्ट्री में अफवाह फैला रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में ऐसी खबरें फैलाई जा रही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में मुझे काम नहीं मिल रहा है. ये केवल मुझे परेशान करने के लिए किया जा रहा है.

आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का म्यूजिक ए आर रहमान ने ही कंपोज किया है. एक इंटरव्यू में रहमान ने पूछा गया कि तमिल सिनेमा की अपेक्षा हिंदी सिनेमा में कम फिल्मों में काम क्यों करते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अच्छी फिल्मों के लिए मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलत खबरें फैला रहा है.

रहमान ने कहा, ‘मुकेश छाबड़ा मेरे पास आये थे और मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया था. उन्होंने भी मुझसे कि सर, कई लोगों ने कहा कि मत जाइए, मत जाइए ए आर रहमान के पास. और उन्होंने मुझे कई कहानियां सुनायीं.’ रहमान ने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले.

Also Read: दिल बेचारा: सुशांत की आखिरी फिल्म देख लोगों के छलके आंसू, पटना के लोगों में रह गई यह कसक..

रहमान ने आगे कहा कि मैं तकदीर में विश्वास करता हूं और मैं मानता हूं कि सब कुछ आपके पास ईश्वर के जरिए आता है. इसलिए मैं अपनी फिल्में कर रहा हूं. लेकिन आप सभी का मेरे पास आने के लिए स्वागत है. रहमान ने कहा कि मुकेश छाबड़ा की बातें सुनकर मैं यह तो समझ गया कि कोई गैंग है जो मेरे खिलाफ काम कर रहा है.

रहमान ने कहा कि अब मैं ठीक से समझ पा रहा हूं कि मेरे पास काम क्यों नहीं आ रहे हैं. मैं कई दिनों से सोच रहा था कि लोग मुझे अच्छी फिल्मों में काम करने के लिए क्यों नहीं बोल रहे हैं. फिर अब मैं डार्क फिल्में करता हूं क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है. उन्हें इससे भी नहीं मतलब कि वे मेरा काफी नुकसान कर रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel