24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रेटर नोएडाः घर में पड़ा मिला डॉक्टर का सड़ा हुआ शव, बेटे और पति से अलग रहती थी महिला

नोएडाः यूपी के ग्रेटर नोएडा में बेटे और पति से अलग रही सेवानिवृत डॉक्टर का शव सड़ी हालत में उनके घर में मिला है. बताया जा रहा है करीब चाह महीने से उनकी बात बेटे और बहू से नहीं हुई थी. जब बेटे और बहू बीट-1 स्थित घर पहुंचे तो घर में मां का सड़ा हुआ शव मिला.

नोएडाः यूपी के ग्रेटर नोएडा में बेटे और पति से अलग रही सेवानिवृत डॉक्टर का शव सड़ी हालत में उनके घर में मिला है. बताया जा रहा है करीब चाह महीने से उनकी बात बेटे और बहू से नहीं हुई थी. जब बेटे और बहू बीट-1 स्थित घर पहुंचे तो घर में मां का सड़ा हुआ शव मिला. जिसके बाद दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 सेक्टर का है. जहां सेवानिवृत डॉक्टर अमिया कुमारी सिन्हा (70) का शव सड़ी गली हालत में उनके घर से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है अमिया के बेटा प्रणव रंजन सिन्हा गाजियाबाद के वैशाली में रहता है. दोनों गाजियाबाद में ही नौकरी करते हैं. प्रणव ने पुलिस को बताया कि उसकी कई दिनों से मां से बात नहीं हुई थी. कई बार कॉल किया लेकिन मां अमिया ने फोन नहीं उठा. जिसके बाद दोनों रविवार को उनसे मिलने आ गए. दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर मां का शव पड़ा हुआ था.

20 दिन पहले मौत की आशंका

पुलिस ने बताया महिला की मौत लगभग 20 दिन पहले हो गई थी. फिलहाल फोरेंसिक टीम ने मौका पर पहुंचकर जांच की है. करीब तीन दशक पहले महिला और उसके पति से अच्छे नहीं थे. वह घर में अकेली रहती थी.

Also Read: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप और कार में जोरदार टक्कर, 11 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
कटा था बिजली कनेक्शन

पुलिस ने बताया सेवानिवृत डाक्टर के घर का बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था. पुलिस ने टार्च की रोशनी में जांच की. घर के अंदर सामान पड़े हुए थे. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel