22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dunki मूवी की तरह हिट और SRK जैसी फिट है Honda की ये बाइक, फिल्म में देखें एडवेंचर टूरर का जलवा

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' में जिस मोटरसाइकिल पर गाना गा रहे हैं, वह मोटरसाइकिल जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा की मोटरसाइकिल है. होंडा भारत में हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी करके मोटरसाइकिल हीरो-होंडा बनाती थी.

Shahrukh Khan Bike collection: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हमेशा कुछ न कुछ अलग करते ही रहते हैं. अभी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ में उन्होंने रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बेज पर सफर करके कार प्रेमियों में इस कार को पॉपुलर कर दिया. इस फिल्म के बाद उनकी अगली फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज हो गई है. इस फिल्म में भी शाहरुख खान ने एक गाना मोटरसाइकिल पर शूट किया है. मोटरसाइकिल पर वाले गाने को उन्होंने पंजाब में शूट किया है. खास बात यह है कि गाने में मोटरसाइकिल पर तो शाहरुख खान ही नजर आएंगे, लेकिन असली शूट स्टंटमैन का है.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जो कुछ भी करते हैं, वह खबर बन जाता है और दिलचस्पी तब और अधिक बढ़ जाती है, जब यह सुपरस्टार अपनी फिल्मों में किसी खास प्रकार की गाड़ियों का इस्तेमाल करता है. चाहे वह किसी ऑटोमेकर के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपनी फिल्म में उन गाड़ियों का इस्तेमाल करे या फिर उसके गाड़ियों के कलेक्शन में वह शामिल हो. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्म ‘डंकी’ में इस एक्टर ने जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाना गया है, किस कंपनी की है और उसकी खासियत क्या है? तो फिर आइए, जानते हैं…

होंडा सीबी 500 एक्स पर गाना गाएंगे शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ में जिस मोटरसाइकिल पर गाना गा रहे हैं, वह मोटरसाइकिल जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा की मोटरसाइकिल है. होंडा भारत में हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी करके मोटरसाइकिल हीरो-होंडा बनाती थी, लेकिन इन दोनों कंपनियों के बीच समझौता टूट जाने के बाद हीरो मोटोकॉर्प और होंडा इंडिया अलग हो गए. इसके बाद हीरो अपनी मोटरसाइकिल ला रही और होंडा अपनी. फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान गाना गाने के लिए जापानी कंपनी होंडा की मोटरसाइकिल को पंसद किया और इस मोटरसाइकिल का नाम होंडा सीबी500एक्स है.

होंडा की एडवेंचर बाइक है सीबी500 एक्स

होंडा की सबसे सुलभ प्रीमियम एडवेंचर मोटरसाइकिल सीबी 500 एक्स एक 500 सीसी एडवेंचर टूरर है और कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के रूप में भारत में आती है. बाइक दो रंग ग्रांड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक में उपलब्ध है.

Also Read: माइलेज में Bikes को भी टक्कर देती है Maruti की ये 4 लाख की कार, सर्दी में ठंड को मात!

दक्षिण अफ्रीका में तैयार किया गया डिजाइन

होंडा सीबी 500 एक्स एडवेंचर टूरर का डिज़ाइन होंडा अफ़्रीका ट्विन से लिया गया है, जिसमें ऊबड़-खाबड़ लाइनें और आक्रामक रुख है. इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, 181 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच और बहुत कुछ है.

Also Read: रेनॉल्ट क्विड को चकमा देने में माहिर है Maruti की खास कार! माइलेज 25 kmpl

होंडा की सीबी 500 एक्स का इंजन

होंडा सीबी 500 एक्स 471 सीसी, 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है जो 8,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 43.2 एनएम के लिए ट्यून किया गया है. सस्पेंशन कर्तव्यों को लॉन्ग-स्ट्रोक 41 मिमी फोर्क्स और 9-स्टेज स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ होंडा प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन द्वारा नियंत्रित किया जाता है. अन्य मैकेनिकल बिट्स में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर कॉम्बिनेशन, डुअल डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस के साथ मल्टी-स्पोक कास्ट एल्यूमीनियम व्हील शामिल हैं. सेफ्टी फीचर के तौर पर बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) भी मिलता है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel