24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : आज खुल जाएंगे सभी पूजा पंडालों के पट, मां कात्यायनी की होगी आराधना

दुर्गोत्सव को लेकर पूरा धनबाद शहर आकर्षक विद्युत सज्जा से रोशन हुआ है. आज षष्ठी है, मां के कात्यायनी रूप की पूजा की जायेगी. वहीं, शहर के लगभग सभी पंडालों का उद्घाटन भी आज कर दिया जायेगा.

Durga Puja 2023: कोयलांचल धनबाद के पूजा पंडाल सज धजकर तैयार हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा शहर रोशन हो गया है. भक्तगण मां के दर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गुरुवार को शारदीय नवरात्र के पंचमी तिथि को बंगाली कल्याण समिति व बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ. इसी के साथ मां का पट भक्तों के लिए खोल दिये गये. भक्तों ने मां के दर्शन कर सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की. षष्ठी को मां के कात्यायनी रूप की पूजा की जायेगी. शुक्रवार को षष्ठी तिथि को शहर के लगभग सभी पंडाल का उद्घाटन कर दिया जायेगा. हाउसिंग कॉलोनी व तेतुलतल्ला मैदान के पूजा पंडाल का उद्घाटन सप्तमी तिथि को होगा. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जिला परिषद मैदान में आयोजित दुर्गोत्सव के पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमडी बीसीसीएल की पत्नी मिली दत्ता व विशिष्ट अतिथि डॉ गायत्री सिंह, डॉ सविता शुक्ला दास एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पुलिस लाइन की काजल एंड वैष्णवी टीम ने करमा गीतों पर जावा रख मोहक नृत्य किया. आय गेलेय करमा के दिन गे.. गीत पर सभी थिरक उठे. पुरूलिया से आये छऊ नर्तकों द्वारा मोहक छऊ नृत्य किया गया.

पार्क मार्केट में झरिया विधायक ने किया उद्घाटन

चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव के पूजा पंडाल का उद्घाटन झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, आइआइटी आइएसएम के निदेशक जेके पटनायक व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. ढाकी ने ढाक बजाकर मां को जागृत किया गया.

मुन्ना खान ने बजायी शहनाई

दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर पटना से विशेष रूप से बुलाये गये शहनाई वादक मुन्ना खान अपनी टीम के साथ शहनाई बजाकर मां का स्वागत किया. ढाक ध्वनि, उलूक ध्वनि, शंख ध्वनि व शहनाई से मां का आह्वान कर पूजा पंडाल में बिराजने के लिए भक्ति भाव से आह्वान किया. कल बेलबरन किया जायेगा. सप्तमी तिथि को तालाब से कोलाबोऊ को लाकर पंडाल में बिराजमान किया जायेगा.

Also Read: रांची के दिउड़ी मंदिर में विराजमान हैं सोलहभुजी मां दुर्गा, जानें इसके निर्माण के पीछे का इतिहास

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel