24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा 2023: कोलकाता के पूजा पंडाल में दिखेगा चंद्रयान-3, लैंडर विक्रम मॉडल पर विराजमान होंगी मां दुर्गा

चंद्रयान-3 की सफलता के जश्न का एक रूप इस बार दुर्गापूजा में भी दिखने वाला है. कोलकाता के पूजा पंडाल में इस बार चंद्रयान-3 दिखेगा. पूजा पंडाल का डिजाइन लैंडर विक्रम पर आधारित होगा. मां दुर्गा लैंडर विक्रम मॉडल पर विराजमान होंगी.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में पूरे देश में जश्न का सिलसिला जारी है, इसी बीच शहर की एक दुर्गा पूजा समिति ने फैसला किया है कि उसके पंडाल का डिजाइन लैंडर विक्रम पर आधारित होगा, जो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर 23 अगस्त को उतरा था. एक अन्य पूजा समिति अपने पंडाल का विषय रैगिंग की बुराइयों को बनायेगी. इस तरह की दादागीरी के प्रति ‘बिल्कुल बर्दाश्त न करने’ का संदेश देगी. उत्तरी कोलकाता के सीताराम घोष स्ट्रीट में पल्लीर जुबक बृंदा क्लब ने विक्रम की एक विशाल आकार की अनुकृति बनाने पर काम शुरू कर दिया है.

लैंडर विक्रम मॉडल पर बैठी होंगी मां दुर्गा

पूजा समिति के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि पूजा आने दीजिए, आगंतुक देखेंगे कि मां दुर्गा लैंडर विक्रम मॉडल पर बैठी हैं, जो चंद्रमा की सतह से समानता दर्शाते हुए जमीन पर स्थित होगा. दक्षिण कोलकाता स्थित नाकतला उद्यान संघ अपने पंडाल का विषय रैगिंग की बुराइयों और समाज से इस खतरे को खत्म करने के उपाय पर आधारित होगा. पूजा समिति के सदस्य अंजन समद्दार ने कहा कि यादवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र की कथित तौर पर रैगिंग और वरिष्ठों द्वारा दैहिक शोषण के कारण हुई मौत ने हम सबको हिला दिया है. हमारा पूजा पंडाल शैक्षिक संस्थानों में किसी भी प्रकार की रैगिंग और दादागीरी को रोकने के संदेश को उजागर करेगा.

दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू

बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर गतिविधियां हर साल की तरह इस बार भी कई महीने पहले ही शुरू हो गयी हैं. मुख्य सड़क के साथ-साथ गली-मोहल्लों में भी पूजा समितियों के बैनर व होर्डिंग दिखने लगे हैं.

इस बार विशेष आकर्षण

कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति के पूजा आयोजकों ने बताया कि पूजा का इस वर्ष की थीम राम मंदिर है. पूजा मंडप बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

Also Read: देवघर में हाउस वाइव्स को दुर्गापूजा का तोहफा, अक्टूबर से पाइप लाइन से होगी गैस की सप्लाई

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel