27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में जमीन दलालों ने धोखे में रख ग्रामीणों की जमीन का कराया म्यूटेशन, सीओ की रोक

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में जमीन दलालों ने धोखे में रख ग्रामीणों की जमीन का म्यूटेशन करा लिया है. ग्रामीणाें ने इसकी शिकायत प्रखंड प्रमुख से की. जिसके बाद सभी अंचल अधिकारी को इस मामले से अवगत कराया. सीओ ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद किसी भी तरह के म्यूटेशन पर रोक लगा दी है.

East Singhbhum News: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत लोधाशोली पंचायत स्थित कुलबदिया गांव के ग्रामीणों ने भू माफियाओं की शिकायत लेकर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय से की. ग्रामीणों ने भूमाफियाओं द्वारा गलत तरीके से भोले-भाले ग्रामीणों की जमीन की रजिस्ट्री कराने तथा म्यूटेशन कराने की बात कही. ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद प्रखंड प्रमुख ग्रामीणों के साथ अंचल अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे. लोधाशोली पंचायत क्षेत्र में सक्रिय भूमाफियायों के कारनामों से अंचल अधिकारी को अवगत कराया गया. प्रखंड प्रमुख ने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लोधाशोली पंचायत क्षेत्र के जमीन का म्यूटेशन जांच के उपरांत ही किया जाए.

लालच देकर ग्रामीणों को फंसाया

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 12-13 वर्ष पूर्व एक कंपनी द्वारा लोधाशोली के आसपास के सैकड़ों एकड़ जमीन की खरीदारी की गई थी. तीन महीने पहले बहरागोड़ा के एक जमीन माफिया लोधाशोली और कुलबदिया के दो व्यक्ति मिहिर गोप एवं प्रफुल्ल गोप के साथ गांव पहुंचे. जमीन माफियाओं और दलालों ने ग्रामीणों से कहा कि 12 साल पहले जिस कंपनी द्वारा जमीन की खरीदारी की गई थी. उसका बंदोबस्ती अब तक नहीं हो पाया है. उस दौरान जिन लोगों ने जमीन बेची थी, उन्हें फिर से एक बार घाटशिला एसडीओ कोर्ट जाकर अपना हस्ताक्षर करना पड़ेगा. इसके बदले में उन्हें उस जमीन के बदले फिर से पैसे भी मिलेंगे. ऐसा कहने के बाद कुछ ग्रामीणों को जमीन माफिया द्वारा दो से 10 हजार रुपये तक की एडवांस राशि दी गई. जिसके बाद फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करा लिया. यहां तक कि चाकुलिया अंचल कार्यालय से म्यूटेशन भी करा लिया गया.

एयर इंडिया कर्मी की जमीन फर्जी तरीके से हो गई बिक्री

लोधाशोली पंचायत अंतर्गत कुलबदिया निवासी शुरू गोप ने बताया कि उन्होंने कभी भी भू माफियाओं से पैसे नहीं लिए. जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए कभी घाटशिला अथवा जमशेदपुर भी नहीं गए. इसके बावजूद उनके लगभग 4 एकड़ जमीन की बिक्री हो गई. शुरू गोप के पुत्र जगदीश गोप दिल्ली एयर इंडिया में बतौर इंजीनियर कार्यरत है. फर्जी तरीके से जमीन बिक्री मामले की जानकारी पाकर वे छुट्टी लेकर शिकायत करने अंचल कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने अंचलाधिकारी को अपने जमीन के सारे दस्तावेज भी दिखाया.

आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद हो गया म्यूटेशन

कुलबदिया निवासी रामधन गोप ने बताया कि उनके जमीन की भी अवैध तरीके से बिक्री हो जाने की जानकारी उन्हें मिली थी. जिसके बाद अंचल कार्यालय में आवेदन देकर उक्त जमीन के म्यूटेशन के लिए आपत्ति दर्ज कराया था. अंचल कार्यालय में म्यूटेशन के लिए आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद भू माफियाओं द्वारा उक्त जमीन का म्यूटेशन करा लिया गया.

जमीन माफिया के षड्यंत्र में फंसे ग्रामीण

ग्रामीण नव कुमार गोप, श्रीकांत गोप, निवारण गोप, बिन्देश्वर गोप, शशिभूषण गोप, हरिमोहन गोप, गणेश गोप, गुणाधर गोप, केशव गोप, बुलु गोप, बुद्धेश्वर गोप, भोंदा गोप, मिहिर गोप, नेतरी गोप, दिलीप गोप, भूपति गोप, बिन्दा बागाल आदि

क्या कहते हैं प्रखंड प्रमुख

प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने बताया कि यह अत्यंत गंभीर मामला है. इस मामले से वे जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव को भी अवगत कराएंगे. उन्होंने कहां की अंचलाधिकारी को लिखित रूप में निर्देश दे दिया गया है कि लोधाशोली पंचायत में हो रहे जमीन का म्यूटेशन पूरे जांच के उपरांत ही किया जाए. उन्होंने कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी.

अंचल अधिकारी का क्या है कहना

अंचलाधिकारी जयवंती देवगम ने कहा कि फिलहाल तमाम अंचल कर्मी हड़ताल पर हैं. उनके हड़ताल से लौटने के बाद ही इस मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अब बिना जांच के लोधाशोली पंचायत क्षेत्र के जमीन का म्यूटेशन नहीं किया जाएगा.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel