23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईशा गुप्ता हुईं कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर लिखा- अत्यधिक सावधानियों के बावजूद संक्रमित हुई…

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए एक लंबा सा पोस्ट साझा किया.

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए एक लंबा सा पोस्ट साझा किया. उन्होंने बताया कि वो सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रही है और होम क्वारंटाइन में है.

ईशा गुप्ता ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “अत्यधिक सावधानियों के बावजूद, मैं कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. मैं प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है और वर्तमान में होम क्वारंटाइन में हूं. मुझे यकीन है कि मैं इससे मजबूत और बेहतर तरीके से वापसी करूंगी. कृपया सुरक्षित रहें और मास्क पहनें. अपना और दूसरों का ख्याल रखें. मास्क लगाना न भूलें!” ईशा उन हस्तियों की लंबी कतार में हैं, जिन्होंने हाल ही में वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था.

Undefined
ईशा गुप्ता हुईं कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर लिखा- अत्यधिक सावधानियों के बावजूद संक्रमित हुई... 3

कुछ दिन पहले ही स्वरा भास्कर ने खुलासा किया था कि उन्हें भी खुद में इस वायरस का पता चला है. स्वरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस खबर को साझा करते हुए लिखा था, “मैं कोराना पॉजिटिव हो गई हूं. मुझमें 5 जनवरी 2022 को लक्षण दिखे थे और आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की. मैं और मेरा परिवार सभी आवश्यक सावधानी बरतते हुए 5 जनवरी की शाम से ही आइसोलेशन में हैं. मैंने अपने कोविड होने के बारे में सप्ताह में मिलने वाले सभी लोगों को सूचित किया है; लेकिन अगर कोई और मेरे संपर्क में आया है, तो कृपया अपना परीक्षण करवाएं। डबल मास्क पहनें और सुरक्षित रहें.”

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में इन दो कंटेस्टेंट की होगी धमाकेदार एंट्री! फैमिली वीक को लेकर बदला प्लान

गौरतलब है कि, ईशा ने जन्नत 2, रुस्तम और बादशाहो जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ नेकेड में देखा गया था और उनकी झोली में देसी मैजिक और हेरा फेरी 3 जैसी फिल्में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर खुद से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel