24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exclusive: कछुए का टूटा कवच सर्जरी से जोड़ा, वेटरनरी डॉक्टर ने की अद्भु्त सर्जरी, देखें Video

इस तरह का पहला मामला सामने आया है. जब कछुए के टूटे कवच को ठीक किया गया है. आमतौर पर पशुओं में हड्डी टूटने पर नट, बोल्ट व रॉड के जरिए सर्जरी कर सही करते हैं.कछुए का कवच (खोल) उसके शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जो उसके आंतरिक अंगों को सुरक्षा प्रदान करता है.

अलीगढ़: अलीगढ़ में कछुए के टूटे कवच की दुर्लभ सर्जरी कर जीवनदान दिया गया है. कछुए की उम्र मात्र 3 साल है. लेकिन ऊंचाई से गिरने और फिर कुत्ते के पटकने पर कछुए का कवच टूट (क्रैक) गया था. जिसके बाद कछुए को चलने फिरने में परेशानी हो रही थी. कछुए के कवच में आई दरार से खून भी रिसने लगा था. कछुए के मालिक उसे पशु चिकित्सक के पास ले गये. जहां उसको ब्रेसेज (Braces) लगाये गये और कवच को जोड़ दिया गया.

एक्वेरियम से गिर गया था टोटो

कासिमपुर के रहने वाले सुधीर ने पिछले तीन साल से कछुआ पाल रखा है. जिसको प्यार से वह टोटो बुलाते हैं. एक महीने पहले ऊंचाई पर रखे एक्वेरियम से टोटो कछुआ गिर गया , फिर कुत्ते के पटकने से उसका कवच टूट गया. कवच में दरार आ गई. इसके बाद दरार में संक्रमण फैल गया. गंभीर चोट से कछुए को चलने फिरने और पानी में तैरने पर परेशानी आने लगी.

टोटो कछुआ को डॉ. विराम ने दी नयी जिंदगी

सुधीर ने पालतू कछुए को पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) को दिखाया तो उसकी सर्जरी का फैसला किया गया. पशु चिकित्सक डॉक्टर विराम ने विशेष ब्रेसेज (Braces) या स्प्लिंट (Splint Braces) तकनीक से कवच को जोड़ा. स्टील के तारों से टूटे हुए कवच की तीन घंटे सर्जरी की गई. डॉक्टर विराम बताते हैं कि वेटनरी चिकित्सा पद्धति में ऐसी कोई तकनीक नहीं है. लेकिन जिस तरह से टेढ़े-मेढ़े दांतों को बांधते हैं, उसी तरीके से कछुए के कवच को जोड़ने के लिए ब्रेसिज़ तकनीक अपनायी गयी है.

स्टील के तारों से कवच को जोड़ा गया

डॉ. विराम ने बताया कि स्टील के तारों से कछुए के कवच को बांधा गया और सावधानीपूर्वक दवाई दी गई. जिससे घाव जल्दी भर जाएं. 20 दिन बाद कछुए के कवच में आयी दरार ठीक हो गयी है. स्वस्थ होने पर अब कछुआ आराम से चलने लगा है. उन्होंने बताया कि कछुए का कवच (खोल) उसके शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जो उसके आंतरिक अंगों को सुरक्षा प्रदान करता है और शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करने में मदद करता है. उन्होंने बताया कि इस तरह का पहला मामला सामने आया है. जब कछुए के टूटे कवच को ठीक किया गया है. आमतौर पर पशुओं में हड्डी टूटने पर नट, बोल्ट व रॉड के जरिए सर्जरी कर सही करते हैं.

रिपोर्ट: आलोक सिंह

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel