23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने पहले ही jiu-jitsu टूर्नामेंट में जीता गोल्ड और सिल्वर, देखें तस्वीरें

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने पहले ही jiu-jitsu टूर्नामेंट में दो मेडल जीत लिये हैं. एक मुकाबले में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता और दूसरे में सिल्वर मेडल. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. उन्होंने इस बात को साबित भी कर दिया. हाल ही में इस टेक टाइकून ने अपने पहले जिउ-जित्सु टूर्नामेंट में भाग लिया और उसी में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस यादगार घटना की कई तस्वीरें शेयर की, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे पहले जिउ जित्सु टूर्नामेंट में भाग लिया और गुरिल्ला जिउ जित्सु टीम के लिए कुछ पदक जीते.

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

मार्क जुकरबर्ग ने अपने प्रशिक्षकों के प्रति आभार जताया. सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में जुकरबर्ग दूसरे खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखायी दे रहे हैं. जुकरबर्ग सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में वह लोगों के एक समूह के साथ पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं. शेयर किये जाने के बाद से, उनकी पोस्ट को 2.5 लाख से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं.

Also Read: FaceBook पर अचानक कम हो गए फॉलोअर्स? अकेले आप ही नहीं, मार्क जुकरबर्ग भी हैं इससे परेशान
पिछले सितंबर में जुकरबर्ग ने किया था खुलासा

जुकरबर्ग के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “यह बहुत बढ़िया है, बधाई हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जुनून में आपका स्वागत है.” पिछले सितंबर में यह बताया गया था कि जुकरबर्ग ने मिश्रित मार्शल आर्ट (MMA) का प्रशिक्षण लिया था और उनके प्रशिक्षक ने उन्हें रिंग में “साइलेंट किलर” बताया था. अरबपति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह पेशेवर मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट खई वू और जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट के साथ अभ्यास करते नजर आये थे.

युवाओं के लिए प्रेरणा बने जुकरबर्ग

फेसबुक के सह-संस्थापक ने श्री वू को उस समय अपना प्रशिक्षण भागीदार बताया था. श्री वू ने उस समय इस टाइकून की जमकर तारीफ की थी. जुकरबर्ग का यह मेडल उन युवा एंटरप्रेन्योर के लिए एक बेहतर प्रेरणा बनेगा जो अपने कामों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं और शारीरिक श्रम नहीं कर पाते हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel