24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ms. Marvel में फरहान अख्तर की धांसू एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर, पत्नी शिबानी दांडेकर ने ऐसे किया रिएक्ट

शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के अनुसार फरहान अख्तर मिस मार्वल के कलाकारों का हिस्सा होंगे.

Farhan Akhtar in Ms. Marvel: फरहान अख्तर इसी साल फरवरी में शिबानी दांडेकर के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी की तसवीरों में शिबानी और फरहान एक साथ काफी अच्छे दिखे थे. शादी के बाद कपल ने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए पार्टी भी रखा था. अब फरहान के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्टर मार्वल की नई सीरीज ‘मिस मार्वल’ में नजर आएंगे. इस खबर को शेयर कर उनकी पत्नी ने इसपर रिएक्ट किया है.

‘मिस मार्वल’ में फरहान अख्तर

शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के अनुसार फरहान अख्तर मिस मार्वल के कलाकारों का हिस्सा होंगे. मार्वल स्टूडियोज की पहली मुस्लिम सुपरहीरो सीरीज ‘मिस मार्वल’ में वो नजर आएंगे. यह इमान वेल्लानी को कमला खान के रूप में दिखाएगा, जो जर्सी सिटी में पली-बढ़ी एक मुस्लिम अमेरिकी किशोरी है.

फरहान अख्तर का क्या होगा रोल?

‘मिस मार्वल’ में फरहान अख्तर के किरदार का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका गेस्ट अपीयरेंस होगा, लेकिन ये काफी मजबूत और अहम किरदार होने वाला है. इस बड़ी खबर को शेयर कर शिबानी दांडेकर ने कैप्शन में लिखा, यह!!! इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती!! मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाले पहले मुख्यधारा के भारतीय एक्टर! आप पर गर्व है.

इसी साल शिबानी संग फरहान ने लिए सात फेरे

पर्सनल नोट पर बात करें तो शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने हाल ही में 19 फरवरी को खंडाला में जावेद अख्तर-शबाना आज़मी के फार्महाउस में शादी के बंधन में बंध थे. शादी की तसवीरें वायरल होते ही शिबानी के प्रेग्नेंट होने की खबरों ने तूल पकड़ा था. उन तसवीरों में शिबानी का टमी थोड़ा निकला दिखा था, जिसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि वो दोनों माता- पिता बनने वाले है. हालांकि ऐसा कुछ नहीं था.

Also Read: फरहान अख्तर की पार्टी में इस अंदाज में दिखे Vicky Kaushal-कैटरीना कैफ, फैंस बोले- विक्की भाई की नजर…
इन फिल्मों मे आ चुके है नजर

फिल्मों की बात करें तो पिछली बार फरहान अख्तर फिल्म तूफान में मृणील ठाकुर के साथ नजर आए थे. फिल्म दर्शकों को कुछ ज्यादा पसन्द नहीं आई थी. इसके अलावा वो अबतक भाग मिल्खा भाग, दिल चाहता है, जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके है. फरहान कई बेहतरीन फिल्में भी बना चुके है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel