23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिबानी दांडेकर संग ऐसी थी फरहान अख्तर की पहली डेट, एक्टर ने खुद किया खुलासा

फिल्म निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर ने 19 फरवरी को अपने साथी और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए थे.

फिल्म निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर ने 19 फरवरी को अपने साथी और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए थे. अभिनेता द्वारा साझा किए गए हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट काफी रोमांटिक हैं और वे हमें अपनी क्यूट केमिस्ट्री की एक झलक देते हैं. हालांकि उनकी पहली डेट इसके बिल्कुल उलट थी.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, फिल्म निर्माता ने शिबानी के साथ ‘अजीब’ पहली डेट का खुलासा किया. यह बताते हुए कि उनके लिए एक परफेक्ट डेट क्या है, फरहान ने कहा कि यह तब होता है जब दूसरा शख्स सारी बातें करता है. उन्होंने कहा कि शिबानी भी इस राय को साझा करती हैं, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पहली डेट कैसी रही थी.

एक्टर ने कहा, “यह बहुत अटपटा था. शिबानी लोगों को बताती हैं कि कैसे उन्हें प्लेट पर कटलरी काटने की आवाज सुनाई दी. वहां इतनी शांति थी. मैं बिल्कुल भी बात नहीं कर रहा था और उसके दिमाग में सभी विषय खत्म हो गए थे. मैंने भी कुछ नहीं कहा.” फरहान और शिबानी पहली बार रियलिटी शो आई कैन डू इट के सेट पर मिले थे, जिसका प्रीमियर 2015 में हुआ था.

फरहान अख्तर ने शो की मेजबानी की थी, जबकि शिबानी मंदिरा बेदी, भारती सिंह, वीजे बानी और अन्य के साथ प्रतिभागियों में शामिल थीं. हालांकि इस रिश्ते को पब्लिकली लोगों के सामने आने में वक्त लगा. हालांकि साल 2018 में शिबानी के पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा जिसमें वो एक मिस्ट्री मैन के साथ हाथ थामे आई थीं. जब शिबानी ने पीछे मुड़कर कैमरे की ओर देखा, तो केवल उस आदमी की पीठ दिखाई दे रही थी. हालांकि, लोगों ने अनुमान लगाया कि ये फरहान अख्तर ही हैं.

Also Read: अक्षय कुमार ने की The Kashmir Files की तारीफ, लेकिन बोले मेरी फिल्म को भी डूबा दिया.. देखें VIDEO

दिसंबर 2018 तक फरहान ने शिबानी इंस्टाग्राम के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. फरहान ने एक क्यूट पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड को अपने पास खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने दो तस्वीरें साझा की थीं, पहली में शिबानी को अपना चेहरा छिपाते हुए दिखाया गया था और दूसरे में कैमरे सामने मुस्कुरा रही थीं. फरहान ने तस्वीर को कैप्शन दिया था, “अब आप उसे देखें. शिबानी दांडेकर, एक प्यारी शाम के लिए जीना शेट्टी तरुण शेट्टी को धन्यवाद.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel