विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का गुस्सा चरम पर है. केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इधर किसानों को दिल्ली के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी भी बॉर्डर पर जमे हुए हैं. मंगलवार और बुधवार को किसान और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर बवाल हुआ. किसानों ने बॉर्डर पर लगे अवरोधक को हटाने को पूरी कोशिश की. जिसे रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इधर पुलिस कार्रवाई से किसानों का गुस्सा और भड़क उठा है. आंसू गैस छोड़ने के विरोध में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने कल रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. किसान संगठनों ने कहा है कि कल यानी गुरुवार को 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे.
लेटेस्ट वीडियो
Farmers Protest: लाठीचार्ज के विरोध में रेलवे ट्रैक जाम करेंगे किसान
पुलिस कार्रवाई से किसानों का गुस्सा और भड़क उठा है. आंसू गैस छोड़ने के विरोध में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने कल रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. किसान संगठनों ने कहा है कि कल यानी गुरुवार को 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे.
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए