
FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना, जर्मनी के बाद बेल्जियम टीम को फीफा वर्ल्ड कप के दौरान उलटफेर का सामना करना पड़ा. मोरक्को ने ग्रुप एफ में बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया. इस हार से केविन डि ब्रून और 2018 के सेमीफाइनल में पहुंची बेल्जियम पर ग्रुप चरण में बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. कोई बड़ा खिताब नहीं जीतने वाली उम्रदराज सितारों की टीम के कई खिलाड़ियों के लिये यह संभवत: अंतिम वर्ल्ड कप होगा.

मोरक्को के सब्सीट्यूट अब्देलहामिद साबिरी ने 73वें मिनट में बायीं ओर से फ्री किक पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी, जो गोलकीपर थिबॉट कोर्टोइस के शरीर के नीचे आ गया. टीम के लिए दूसरा गोल जकारिया अबोखलाल ने हाकिम जियेच के पास पर स्टॉपेज टाइम में किया, जो नेट के ऊपरी हिस्से में लगा. ब्राजील के बाद दुनिया की दूसरी रैंकिंग की टीम बेल्जियम ने इस उलटफेर से पहले वर्ल्ड कप में पिछले सात ग्रुप मैच जीते थे.
Also Read: FIFA World Cup 2022 में दिखा मेसी का जादू, अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हराया, माराडोना की बराबरी कीThe Atlas Lions get a huge win over Belgium.@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022

यह मोरक्को की 1998 के बाद वर्ल्ड कप में पहली और कुल तीसरी जीत है. बेल्जियम अगर मोरक्को को हरा देती तो वह गत चैम्पियन फ्रांस के साथ नॉकआउट चरण में क्वालिफाइ करने वाली दूसरी टीम बन जाती. बेल्जियम अब ग्रुप के अपने महत्वपूर्ण अंतिम मैच में 2018 के फाइनल में पहुंची क्रोएशिया से भिड़ेगा जबकि मोरक्को का सामना कनाडा से होगा.

वहीं इससे मुकाबले में कीशेर फुलर के 81वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत कोस्टारिका ने रविवार को यहां फीफा वर्ल्ड कप मुकाबले में जापान को 1-0 से हरा दिया, जिससे ग्रुप इ में दोनों टीमों के दो मैचों से तीन तीन अंक हो गये हैं. पिछले मैच में जापान ने जर्मनी को हरा कर उलटफेर किया था. फुलर ने डिफेंस की गलती का फायदा उठाया और 18 मीटर की दूरी से नेट में शॉट लगाया, जो जापान के गोलकीपर शुईची गोंडा की ऊंगलियों के ऊपरी हिस्सों को छूता हुआ नेट में पहुंचा.
Costa Rica break through to beat Japan!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022

अहमद बिन अली स्टेडियम में मैच ज्यादातर हिस्से में नीरस रहा विशेषकर पहले हाफ में जिसमें एक भी शॉट गोल में नहीं लगा. इसकी तुलना में दूसरा हाफ थोड़ा बेहतर था, जिमसें जापान ने तब तक दबदबा बनाये रखा जब तक कोस्टा रिका ने बढ़त नहीं बना ली. कोस्टा रिका के गोलकीपर केलोर नवास ने बढ़त बनाये रखने के लिए तेजी से कई शॉट बचाये.