24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहन बगान के मैदान में गोल करते नजर आये विश्व के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, कहा- भविष्य में और कोई मेसी नहीं होगा

Emiliano Martinez: एमिलियानो मार्टिनेज ने कहा कि वह मेसी जैसे कप्तान के साथ खेलने के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं. मार्टिनेज ने कहा कि भविष्य में कोई मेसी नहीं बन सकता है. विश्वकप विजेता गोलकीपर के अनुसार मेसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.

Emiliano Martinez Mohun Bagan: कोलकाता. मेसी एक है और भविष्य में और कोई मेसी नहीं होगा. यह कहना है कि विश्व विजेता फुटबॉल टीम अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज का. उन्होंने कहा कि उनकी नजर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिर्फ एक फुटबॉलर हैं. उससे ज्यादा नहीं. लेकिन मेसी फुटबॉलर के साथ-साथ एक बेहतरीन व्यक्तित्व हैं. उन्होंने मेसी और रोनाल्डो के बीच मेसी को काफी आगे रखा. ऐमी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विश्वकप क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड को हराने के बाद जब सारी टीम खुश हो रही थी, तो लियोनेल मेसी उनके पास दौड़े थे. वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद भी मेसी को अपनी टीम के सदस्यों से गले लग रोते हुए देखा गया था.

मेसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं: मार्टिनेज

एमिलियानो मार्टिनेज ने कहा कि वह मेसी जैसे कप्तान के साथ खेलने के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं. मार्टिनेज ने कहा कि भविष्य में कोई मेसी नहीं बन सकता है. विश्वकप विजेता गोलकीपर के अनुसार मेसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. वह दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर हैं. विश्वकप फाइनल में मार्टिनेज की मदद से अर्जेंटीना ने फ्रांस को टाइब्रेकर में हराया था. मार्टिनेज ने बताया कि तब मैच के बाद मेसी ने उनसे कहा था कि आपने हमें पहले भी जिताया है. अगर आप दोबारा जीता दिये, तो वह उनके आभारी रहेंगे. कतर में अर्जेंटीना के फुटबॉलरों का एक ही लक्ष्य था कि मेसी के लिए कप जीतना है.

मोहन बागान में गूंजा ऐमी-ऐमी

महानगर के लोगों के बीच फुटबॉल और अर्जेंटीना टीम के लिए भी एक अलग ही जगह है, जो फीफा विश्वकप के दौरान देखने को मिली. अगर ऐसे में अर्जेंटीना टीम के गोल्डेन ग्लब्स विजेता ऐमिलियानो मार्टिनेज मोहन बागान में हों, तो माहौल उत्सव जैसा हो जाता है. और कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला. लियोनेल मेसी की टीम के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर कहे जाने वाले एमिलियानो मार्टिनेज ने मोहन बगान के मैदान में गोल किया, तो ”एमी-एमी” से पूरा मैदान गूंज उठा. एमी कोलकाता पुलिस फ्रेंडशिप कप के उद्घाटन मैच में मोहन बागान ऑल स्टार टीम और पुलिस टीम के साथ शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया.

Also Read: SAFF Championship: भारत ने रिकॉर्ड 9वीं बार जीता खिताब, ‘वंदे मातरम्’ से गूंजा पूरा स्टेडियम, देखें Video

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel