24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FIFA World Cup: सऊदी अरब से हार के बाद रो पड़े लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ी भी निराश, Photos

सऊदी अरब ने मंगलवार को लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम को 2-1 से हराकर विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. अर्जेंटीना ने पहले 10वें मिनट में ही गोल कर बढ़त बना ली, लेकिन अंतिम मिनटों में सऊदी अरब ने दो गोल कर फुटबॉल प्रेमियों को हैरान कर दिया.

Undefined
Fifa world cup: सऊदी अरब से हार के बाद रो पड़े लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ी भी निराश, photos 8

फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अर्जेंटीना के खिलाफ सऊदी अरब की तरफ से सालेह अलशहरी और सलेम अल्दावसारी ने दूसरे हाफ में पांच मिनट के अंतराल में दो गोल करके अर्जेंटीना के प्रशंसकों को निराश कर दिया. अर्जेंटीना को पहले ही मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. अर्जेंटीना की तरफ से मेसी ने 10वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला था.

Undefined
Fifa world cup: सऊदी अरब से हार के बाद रो पड़े लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ी भी निराश, photos 9

लियोनेल मेसी की टीम को शुरू में ही हार मिलने से इस स्टार स्ट्राइकर की पहली बार विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है. अर्जेंटीना की इस हार ने 1990 के विश्व कप में डियागो माराडोना की अगुवाई वाली टीम की कैमरून के हाथों पहले मैच में 1-0 से हार की यादें भी ताजा हो गयी.

Undefined
Fifa world cup: सऊदी अरब से हार के बाद रो पड़े लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ी भी निराश, photos 10

यह विश्वकप के सबसे बड़े उलटफेर में से एक है। इस फुटबॉल महासमर में इससे पहले भी कुछ बड़े उलटफेर हुए हैं, जैसे कि 2002 में सेनेगल की तत्कालीन मौजूदा चैंपियन फ्रांस पर 1-0 की जीत और 1950 में अमेरिका का इंग्लैंड को इसी अंतर से हराना. मेसी के पांचवें और संभवत: अंतिम विश्वकप में मिली इस हार से अर्जेंटीना का पिछले 36 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान भी थम गया.

Undefined
Fifa world cup: सऊदी अरब से हार के बाद रो पड़े लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ी भी निराश, photos 11

इस हार के बाद लियोनेल मेसी काफी उदास दिखे. एक तस्वीर में तो यहां तक देखा जा सकता है कि मेसी अपने दोनों हाथों से अपने चेहरे को ढंका हुआ था. मेसी लगभग रोते दिखे. अर्जेंटीना को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए मैक्सिको और पोलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

Undefined
Fifa world cup: सऊदी अरब से हार के बाद रो पड़े लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ी भी निराश, photos 12

फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेलने वाले मेसी ने मैच समाप्त होने के बाद सऊदी अरब के कोचिंग स्टाफ से हाथ मिलाया लेकिन उनके चेहरे से निराशा साफ झलक रही थी. वह मैच समाप्त होने के बाद अपने हाथों को कूल्हों पर रखकर चुपचाप खड़े हो गये थे. पहले गोल के बाद मेसी के चेहरे से साफ लग रहा था कि वह गोल होने से सकते में हैं.

Undefined
Fifa world cup: सऊदी अरब से हार के बाद रो पड़े लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ी भी निराश, photos 13

इससे पहले अर्जेंटीना को वीडियो सहायक रेफरी की मदद से पेनल्टी मिली थी जिसे मेसी ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। तब सऊदी अरब के साद अब्दुल हमीद ने बॉक्स के अंदर अर्जेंटीना के मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस की जर्सी को खींचा था. अर्जेंटीना ने मध्यांतर तक अपनी बढ़त बरकरार रखी थी लेकिन दूसरे हाफ में उसका खेल बेहद खराब रहा जिसका सऊदी अरब ने पूरा फायदा उठाया. सऊदी अरब ने गोल पर पहला शॉट 48वें मिनट में लगाया और सालेह अलशहरी के इस शॉट से उसने अर्जेंटीना की बराबरी भी की.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel