23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal : पार्क स्ट्रीट में बार में हुआ बवाल, बाउंसर ने किसी का फोड़ा सिर तो किसी की तोड़ी नाक

शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने चार बाउंसर को किया गिरफ्तार.बार में जश्न मनाने के दौरान कहासुनी होने के बाद बाउंसरों को आ गया था गुस्सा. बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नववर्ष की रात को पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित एक बार में गये युवकों के साथ विवाद होने पर उस बार में तैनात चार बाउंसरों ने युवकों को बुरी तरह से पीट डाला. बाउंसरों की पिटाई में तीन युवकों को बुरी तरह से चोट लगी. किसी का सिर फटने से सिर में टांके लगे, किसी के चेहरे में गहरा चोट लगने से टांके लगे. इस घटना की शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपी बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी बाउंसरों के नाम सचिन साव, सुनील चौधरी, सुरेश घोराई और समसूल रहमान बताये गये हैं. गिरफ्तार आरोपी उत्तर 24 परगना के बसीरहाट, नोआपाड़ा एवं भाटपाड़ा के रहनेवाले बताये गये हैं. सभी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया.

क्या था मामला

पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें जांच में पता चला कि शेक्सपीयर सरणी थानाक्षेत्र में स्थित कैमक स्ट्रीट में नववर्ष की पार्टी का आयोजन किया गया था. आरोप है कि इस पार्टी में करीब 30 लोग शामिल हुए थे. पुलिस को जांच में पता चला कि देर रात दो बजे के करीब पार्टी चलने के दौरान कुछ लोग आपस में उलझ पड़े. इसी दौरान वहां तैनात बाउंसरों ने बीच-बचाव कर सभी को दूर हटाने की कोशिश की. आरोप है कि इसी दौरान कुछ युवकों ने वहां आये चार बाउंसरों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान बाउंसरों ने उनमें से तीन युवकों की बुरी तरीके से पिटाई कर दी. जिसमें दो युवकों के सिर पर बुरी तरह से चोट लगी. दोनों के सिर में टांके लगे. तीसरे युवक के चेहरे पर बुरी तरह से चोट लगी. उसके चेहरे व नाक में भी टांके लगे. सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में धार्मिक स्थलों के विकास पर खर्च हुए है 400 करोड़ से अधिक
पुलिस ने कार्रवाई कर चारों आरोपी बाउंसरों को किया अरेस्ट

बताया जा रहा है कि तीनों युवकों में से एक ने शेक्सपीयर सरणी थाने में जाकर पूरी घटना की जानकारी देकर आरोपी बाउंसरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी चारों बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर अदालत से जमानत मिल गयी है. इस घटना के कारण काफी देर तक इलाके में तनाव व्याप्त रहा. पुलिस की हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य कर ली गयी.

Also Read: पश्चिम बंगाल :तृणमूल नेताओं में बुजुर्ग बनाम नई पीढ़ी पर छिड़ी तकरार,ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे अभिषेक बनर्जी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel