24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉकी वर्ल्ड कप 2023: भारत-इंग्लैंड मैच के हीरो रहे गोलकीपर पेन, मनदीप व आकाशदीप के आक्रमण को ऐसे रोका

FIH India vs England Hockey World Cup 2023: इंग्लैंड के गोलरक्षक ओलिवर पेन ने रोक मैच को ड्रॉ कराकर भारत को अंक बांटने पर मजबूर दिया. भारत चार में से एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रहने के साथ मैदानी गोल करने के इतने ही मौके चूकना महंगा पड़ा.

FIH India vs England Hockey World Cup 2023: भारत के अनुभवी स्ट्राइकर मनदीप सिंह, आकाशदीप और अभिषेक ने खासतौर पर तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में बेहतर तालमेल दिखा कर डी में पहुंच तेज शाट जमाए, लेकिन इंग्लैंड के गोलरक्षक ओलिवर पेन इन बेहतरीन बचाव कर अपनी टीम को गोल खाने से बचाते रहे. भारत और इंग्लैंड दोनों ने 15वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में रविवार को पूल डी के अहम मैच में यहां बिरसामुंडा स्टेडियम में मौके गंवाए और अंतत: यह मैच गोलरहित खत्म हुआ. स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने दूसरे और तीसरे क्वॉर्टर में तथा विवेक सागर प्रसाद ने दूसरे और अभिषेक की जोरदार वॉली को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए.

भारत और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ रहा मैच

इंग्लैंड के गोलरक्षक ओलिवर पेन ने रोक मैच को ड्रॉ कराकर भारत को अंक बांटने पर मजबूर दिया. भारत चार में से एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रहने के साथ मैदानी गोल करने के इतने ही मौके चूकना महंगा पड़ा. भारत और इंग्लैंड दोनों के दो-दो मैचों से समान रूप से चार-चार अंक हो गए हैं. अब भारत को पूल में शीर्ष रह कर सीधे अंतिम आठ में पहुंचने से वेल्स से भुवनेश्वर में 19 जनवरी को अपना मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. स्पेन ने कमजोर वेल्स को भले ही रविवार को 5-1 से हराकर पूल डी में वर्ल्ड कप की पहली जीत दर्ज की. जीत के साथ रंग में लौटी स्पेन से अब भुवनेश्वर मे जीतना इंग्लैड के लिए बेशक बड़ी चुनौती होगा. स्पेन ने इंग्लैंड को हरा दिया तो वह भी पूल में शीर्ष की होड़ में आ जाएगा.

भारत और इंग्लैंड ने मौके गंवा

भारत के फुलबैक हरमनप्रीत सिंह ने खेल खत्म होने से मात्र चार मिनट पहले बेवजह ‘फाउलÓ कर ग्रीन कार्ड लिया और सेंटर हाफ के रूप में बराबर आकाशदीप सिंह के गोल के अभियान बनाने के सूत्रधार रहे हार्दिक सिंह भी मांसपेशी में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर आ गए. इंग्लैंड ने इसका लाभ उठा खेल खत्म होने से मात्र 20 सेकंड पहले आठवां व पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस पर ड्रैग फ्लिकर निकोलस बांडुरक के तेज शॉट को सुरेन्दर ने गोलरेखा पर भारत की लाज रखते हुए मैच ड्रॉ करा दिया. इंग्लैंड कुल मिले आठ पेनल्टी कॉर्नर में से एक को भी गोल में नहीं बदल पाया. इंग्लैंड के लिए बांडुरक ने शुरू के शुरू के दो पेनल्टी कॉर्नर लेकिन लेकिन भारत के ‘रशरÓ मनप्रीत सिंह ने रोकना और इसके बाद अगले तीनों पेनल्टी कॉर्नर सैम वार्ड ने लिए इनमें अगले दो गोलरक्षक गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक और पांचवें को रशर अमित रोहिदास ने रोक कर बेकार किया.

Also Read: Hockey World Cup 2023 Points Table: भारत और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रॉ, जानिए प्वॉइंट्स टेबल का हाल
आकाशदीप और मनदीप का दिखा आक्रामक अंदाज

इंग्लैंड के सैम वॉर्ड भी तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में तब बदकिस्मत रहे जब उनकी तेज वॉली पर भारत के गोलस्तंभ के बाएं उपर से बाहर निकल गए. भारत के अनुभवी स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह और मनदीप सिंह ने आक्रामक अंदाज में आगाज जरूर किया लेकिन इंग्लैंड की डी में पहुंच कर शॉट लेने में अनिश्चय का इंग्लैंड ने पूरा लाभ उठाया. मध्यपंक्ति में हार्दिक सिंह को छोड़ करं अनुभवी मनप्रीत सिंह सहित बाकी खिलाड़ी गेंद ठीक से रोकने में नाकाम रहे. इंग्लैंड की अग्रिम पंक्ति में लियाम एंसल ,निकोलस बांडुरक और फिल रोपर का गेंद को कब्जे में भारत के गोल पर पहले क्वॉर्टर के अधबीच से दबाव बनाना इंग्लैंड के काम आया.

गोलकीपर पाठक ने रोके कई गोल

वार्ड ने गेंद का डी में गेंद को फ्लिक किया और गेंद भारत के फुलबैक सुरेन्दर के पैर पर लगी और इंग्लैंड को पहल पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन निकोलस बांडुरक के फ्लिक को रशर मनप्रीत सिंह ने रोकने की कोशिश लेकिन गेंद के उनके पैर पर लगने पर मिले पेनल्टी कॉर्नर को रशर मनप्रीत सिंह ने रोक कर बेकार कर दिया. इंग्लैंड ने अगले पांच मिनट में लगातार तीन और पेनल्टी कॉर्नर लिए लेकिन इन पर बांडुरक के दोनों ड्रैग फ्लिक को मनप्रीत सिंह ने रोक कर किया. शमशेर ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले गेंद को मनदीप सिंह के कमजोर शॉट को इंग्लैंड के गोलरक्षक डेविड गाडफील्ड ने रोका. इंग्लैंड को दूसरे क्वॉर्टर के शुरू के छह मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इन पर लियाम एंसल के पहले फ्लिक को अमित रोहिदास ने रोका और दूसरे पर गोल कृष्ण बहादुर पाठक ने रोक कर भारत को एक बार फिर गोल रोका.

भारत को मिले चार पेनल्टी कॉर्नर

आकाशदीप के बढिया पास पर बाएं से हार्दिक गेंद को लेकर दूसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में डी में पहुंचे जोरदार वॉली लगाई लेकिन गोलरक्षक ओलिवर पेन ने अच्छा पूर्वानुमान लगा गेंद को भारत को गोल करने से रोक दिया. भारत को इस दौरान चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन पहले पर इनडायरेक्ट गोल करने की कोशिश नाकाम रही. अगले तीन में दो पर हरमनप्रीत सिंह ठीक से गेंद पर हिट हीं नहीं लगा पाए और भारत गोल करने को तरसता रह गया. भारत के विवेक सिंह दूसरा क्वॉर्टर खत्म ठीक होने से ठीक पहले बाएं से गेंद को लेकर डी में पहुंचे लेकिन वहां कमजोर शॉट जमा को इंग्लैंड के गोलरक्षक ओलिवर पेन ने रोका. वहीं एक अन्य मैच में मार्क रेने और मार्क मिरालेस के बेहतरीन दो-दो गोल की बदौलत स्पेन ने कमजोर वेल्स को 5-1 से हराकर पूल डी में पहली जीत दर्ज की.

लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार है..

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel