24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिनेमाघरों में आज से दिखेगी फिल्म बागी- 3, पोस्टर लगवाने सड़क पर निकले टाइगर श्रॉफ

टाइगर ने फैन्स को दिखायी अपनी एब्स, Tiger showed his abs to fans

नाडियावाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित और अहमद खान के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 आज शुक्रवार को देशभर में सिनेमाघरों में पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म में लीड रोल कर रहे अभिनेता टाइगर श्रॉफ फिल्म की होर्डिंग के अनावरण के लिए मुंबई के चित्रकुट मैदान में गुरुवार को दिखे.

इस दौरान उनके फैन्स काफी तादाद में वहां जुटे हुए थे. इस मौके पर उन्होंने टाइगर श्रॉफ से टी-शर्ट उतारकर उन्हें अपनी बॉडी दिखाने को कहा. टाइगर भला अपने फैन्स का दिल कहां तोड़नेवाले थे. उन्होंने पूरी टी-शर्ट उतारने के बदले उसे ऊपर कर मुस्कुराते हुए अपने सिक्स पैक एब्स फैन्स को दिखाया.

अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म बागी सीरीज की तीसरी कड़ी है, जो एक्शन और ड्रामा से भरपूर है. इसके ट्रेलर को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर अभिनय करती दिखेंगी. इससे पहले इस सीरीज की दो फिल्मों में शुरुआत की फिल्म ‘बागी’ में भी श्रद्धा कपूर ने ही अभिनय किया था. वहीं, ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनेत्री दिशा पाटनी थी.

आज रिलीज हो रही फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ रितेश देशमुख,अंकिता लोखंडे, चंकी पांडे के साथ-साथ पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ जैकी श्रॉफ भी पर्दे पर दिखाई देनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel