23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम का दिल का दौरा पड़ने से निधन, विजय देवरकोंडा- रश्मिका मंदाना ने जताया शोक

फिल्म समीक्षक कौशिक एलएम का निधन हो गया. उनके निधन पर दुलकर सलमान, धनुष, कीर्ति सुरेश, वेंकट प्रभु, हरीश कल्याण, अदिति राव हैदरी, धनुष, विजय देवरकोंडा ने शोक व्यक्त किया.

Film critic Kaushik LM Death: लोकप्रिय फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम नहीं रहे. कौशिक का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. उनकी उम्र 36 साल बताई जा रही है. कौशिक एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर भी थे. उनके निधन की खबर जानने के बाद से ही तमिल और तेलूगु सिनेमा इंडस्ट्री के लोग काफी हैरान है. वहीं, कई सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे है.

कौशिक एलएम का निधन

कौशिक एलएम ने कई कॉलम, सेलेब्स का इंटरव्यू, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट लिखे थे. उनके आकस्मिक निधन पर साउथ स्टार दुलकर सलमान, धनुष, कीर्ति सुरेश, वेंकट प्रभु, हरीश कल्याण, अदिति राव हैदरी, धनुष, विजय देवरकोंडा ने शोक व्यक्त किया. साथ ही उनके नाम पोस्ट भी लिख रहे है.

दुलकर सलमान ने ये लिखा

दुलकर सलमान ने ट्विटर पर लिखा, ये वाकई दिल दहला देने वाला है. मैं तो चाहता हूं कि यह सच न हो. मैं कल्पना नहीं कर सकता कि आपका परिवार किस दौर से गुजर रहा है. कौशिक हम एक-दूसरे को ज्यादातर ट्विटर और कुछ निजी बातचीत के जरिए जानते हैं. आपने हमेशा मुझे इतना प्यार और समर्थन दिखाया है.


विजय दोवरकोंडा बोले- आपकी याद आएगी

विजय दोवरकोंडा ने कौशिक एलएम को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- आपके बारे में सोचकर प्रार्थना कर रहा हूं. आपकी बेहद याद आएगी. साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने ट्विटर पर लिखा, मैं इस खबर को सुनकर शब्दों से बाहर हूं. यह सिर्फ अविश्वसनीय है !! मेरी सहानुभूति आपके परिवार और दोस्तों के साथ है. दिल से संवेदना! विश्वास नहीं हो रहा है कि आप कौशिक नहीं रहे!


धनुष का ट्वीट

धनुष ने लिखा, यह दिल तोड़ने वाला है !! रेस्ट इन पीस. बहुत जल्द आप चले गए. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. रश्मिका मंदाना ने लिखा, मुझे यह सुनकर बहुत अफसोस है. वाकई दिल तोड़ने वाली है खबर है.


Also Read: Raju Srivastava: वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव, जानिए कैसी है कॉमेडियन की तबीयत, ये है ताजा अपडेट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel