24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shahrukh Khan की बेगम गौरी खान के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. उनके खिलाफ एक संपत्ति खरीद को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (विश्वासघात का आपराधिक हनन) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के फैंस के लिए बुरी खबर है. जी हां अभिनेता की पत्नी गौरी खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था. इसकी कीमत 86 लाख रुपये के करीब थी. उन्होंने सारा पैसा जमा भी करवा दिया है, बावजूद उन्हें फ्लैट से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले. जिसके बाद शख्स ने गौरी खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है. बता दें कि गौरी खान कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं.

ये है पूरा मामला

शिकायतकर्ता का आरोप है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू स्थित फ्लैट किसी और को दे दिया गया है. गौरी के अलावा, तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक, अनिल कुमार तुलस्यानी और इसके निदेशक महेश तुलस्यानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था.

गौरी खान हैं मशहूर इंटीरियर डिजाइनर

बता दें कि गौरी की अपनी खुद की कंपनी ‘गौरी खान डिजाइन्स’ है और वह बी-टाउन की बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर्स में से एक हैं, उन्होंने कई मशहूर हस्तियों के घरों को सजाया है. जिसमें अंबानी, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्स शामिल हैं. SRK की पत्नी होने के बावजूद, गौरी वर्षों से अपनी अलग पहचान बनाने और एक व्यक्तिगत करियर बनाने में सक्षम रही हैं. उन्होंने कई बार अवॉर्ड फंक्शन में एसआरके के साथ स्पॉट किया जाता है. इस बीच शाहरुख खान ‘पठान’ की अपार सफलता के बाद फिलहाल ‘जवान’ की शूटिंग कर रहे हैं.

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3 में रूह बाबा बनकर लौटेंगे कार्तिक आर्यन, मेकर्स ने रिलीज डेट का किया ऐलान, देखें टीजर VIDEO

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel