24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की सेहत में सुधार, हॉस्पिटल से जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज

Bengal news, Kolkata news : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (76 वर्षीय) की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें नॉन इंवेसिव वेंटिलेशन (Non-invasive ventilation) पर रखा गया है. यह जानकारी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गयी है. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिये जाने पर विचार किया जा रहा है.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (76 वर्षीय) की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें नॉन इंवेसिव वेंटिलेशन (Non-invasive ventilation) पर रखा गया है. यह जानकारी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गयी है. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिये जाने पर विचार किया जा रहा है.

इस विषय में मेडिकल बोर्ड के एक चिकित्सक ने बताया कि पूर्व सीएम के घर में इलाज की हर तरह की व्यवस्था है. इसके अलावा वह घर में रहना अधिक पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें छुट्टी दिये जाने पर विचार किया जा रहा है. श्री भट्टाचार्य को इसी सप्ताह अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. बुलेटिन के अनुसार, रात में उन्हें अच्छी नींद आयी है. उन्हें हल्का भोजन भी दिया जा रहा है.

Also Read: बंगाल के कटवा में एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, TMC पर लगाया आरोप

गौरतलब है कि शनिवार शाम उन्हें ब्लैक टी भी दी गयी थी. रात में सूप दिया गया था. वह अब होश में हैं. उनका रक्तचाप, पल्स रेट और ऑक्सीजन रेट स्थिर है. राइस ट्यूब के जरिये तरल पदार्थ, एंटीबायोटिक आदि दिये जा रहे हैं. रविवार को उनकी पत्नी और बेटी ने उनसे मुलाकात की.

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री को सांस लेने में दिक्कत के बाद 9 दिसंबर, 2020 को वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. उनकी चिकित्सा के लिए मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel