24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या

Four people of the same family murdered with sharp weapons in Prayagraj: प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी है. साथ ही एक महिला गंभीर अवस्था में घायल घटनास्थल से मिली है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी है. साथ ही एक महिला गंभीर अवस्था में घायल घटनास्थल से मिली है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के गंगापार होलागढ़ थाना क्षेत्र के शुकुल का पूरा बरये हरक गांव में गुरुवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.

सोरांव के क्षेत्राधिकारी अशोक वेंकट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि होलागढ़ थाना क्षेत्र के शुकुल का पूरा बरये हरक गांव में गुरुवार देर रात एक परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी.

उन्होंने बताया कि मृतकों में लल्लन प्रसाद पांडेय (50 वर्ष), उनकी बेटी शीबू (22 वर्ष), बेटी सोमू (20 वर्ष) और बेटा प्रिंस (18 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, लल्लन प्रसाद पांडेय की पत्नी ऊषा देवी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

वेंकट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक लल्लन प्रसाद पांडेय का मकान भीतर से बंद पाया गया, जिसे बल प्रयोग कर खोला गया. मकान के भीतर पांडेय, उनकी दो बेटियां और एक बेटा मृत पाये गये. पुलिस इस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel