24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पाकुड़ के 90 हजार से अधिक घरों में जल्द पहुंचेगा गंगा का पानी, जानें कैसे

पाकुड़ जिले के 90 हजार घरों में जल्द ही गंगा का पानी पहुंचेगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. बताया गया कि साहिबगंज जिले के गणेशपुर गांव से गंगा का पानी पोखरिया गांव स्थित प्लांट में लाकर यहां पानी का ट्रीटमेंट कर घरों तक पहुंचाया जाएगा.

पाकुड़, रमेश भगत : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शनिवार 11 मार्च, 2023 को पाकुड़ जिला अंतर्सगत दर प्रखंड की दादपुर पंचायत स्थित पोखरिया गांव में बन रहे मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी वरुण रंजन और डीडीसी शाहिद अख्तर भी मौजूद थे. मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पाकुड़ और हिरणपुर के लोगों को घर-घर नल से पानी मुहैया कराई जाएगी.

90 हजार से अधिक घरों में पहुंचेगा पानी

इस योजना के तहत पोखरिया गांव में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, मालपहाड़ी खनन क्षेत्र के बंद पड़े खदानों में पानी का भंडारण और पानी की सप्लाई के लिए पाकुड़ में 22 पानी की टंकी और हिरणपुर में 14 पानी की टंकी का निर्माण कराया जाएगा. इससे पाकुड़ प्रखंड के 69311 घर और हिरणपुर प्रखंड के 20,699 घरों में पानी की आपूर्ति की जाएगी. इस योजना की लागत 2 अरब 66 करोड़ 91 लाख रुपये है. एल एंड टी कंपनी को सरकार ने काम सौंपा है. जिन्हें जनवरी 2025 में पूर्ण किया जाना है.

मंत्री आलमगीर आलम ने किया योजना स्थल का निरीक्षण

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने योजना स्थल के निरीक्षण के दौरान योजना की सभी बारीकियों को समझा. इस दौरान उन्होंने मौजूद इंजीनियर्स से योजना को लेकर जानकारी ली और उन्हें कई निर्देश दिये. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सरकार कृतसंकल्पित है.

Also Read: झारखंड : फव्वारे और ड्रिप इरिगेशन सिस्टम ने पूर्वी सिंहभूम के किसानों का बदला अंदाज, आमदनी भी हो रही बेहतर

घर-घर पहुंचेगा गंगा का पानी

मालूम हो कि पाकुड़ और हिरणपुर प्रखंड के लोगों के घर-घर जल पहुंचाने के लिए साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड स्थित गणेशपुर गांव से गंगा का पानी पोखरिया गांव स्थित प्लांट में लाया जाएगा. वहां से पानी का ट्रीटमेंट कर पाकुड़ में 22 जलमिनर और हिरणपुर में 14 जलमिनारों की मदद से पानी की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत नहीं हो, इसके लिए गंगा के पानी को मालपहाड़ी खनन क्षेत्र के बंद पड़े पत्थर खदानों में ले जाकर भंडारित किया जाएगा. इससे पाकुड़ की तीन लाख 52 हजार आबादी और हिरणपुर की एक लाख पांच हजार की आबादी लाभान्वित होगी.

इनकी रही उपस्थिति

मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के स्थल निरीक्षण के दौरान पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता अभिजीत किशोर, जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा, रितेश कुमार, इमरान आलम, कनीय अभियंता दिनेश मंडल, एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम सेन, दादपुर पंचायत की मुखिया बड़की हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel