25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला बार एसोसिएशन चुनाव में 31 प्रत्याशी, अध्यक्ष के एक पद के लिए मैदान में पांच उम्मीदवार

आठ सितंबर को घाटशिला बार एसोसिएशन का चुनाव है,मैदान में कुल 31 प्रत्याशी हैं. यह चुनाव 12 पदों के लिए होगा चुनाव, जिसमें 153 मतदाता वोट करेंगे. घाटशिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष के एक पद के लिए मैदान में पांच उम्मीदवार उतरे हैं.

Jharkhand News: घाटशिला बार एसोसिएशन का चुनाव आठ सितंबर को होगा. इस साल बार एसोसिएशन के चुनाव में 12 पदों के लिए 31 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. प्रत्याशी अपने-अपने पदों पर जीत की दावेदारी कर रहे हैं और दो दिन पूर्व कोर्ट की छुट्टी होने के पूर्व लगातार जन संपर्क करने में जुटे रहे. इस बार चुनाव में लगभग 153 मतदाता ही चुनाव में खड़े 31 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष के एक पद के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें दशरथ महतो, राकेश कुमार शर्मा, रतन कुमार चटर्जी, स्वपन कुमार मंडल, तपेश चंद्र दाश शामिल हैं. वहीं, उपाध्यक्ष के एक पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें धनंजय कुमार सिंह, धरनी धर महतो, किरिटी गुहा, नारायण प्रसाद शामिल हैं.

संयुक्त सचिव: एक पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में

इधर, महासचिव के एक पद के लिए बबलू मुर्मू, पूर्व महासचिव रमा प्रसाद मुखर्जी (बबलू मुखर्जी), सुनंदन चौधरी, संयुक्त सचिव (एडमिनिस्ट्रेशन) के एक पद के लिए चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें विश्वनाथ महतो, ज्योर्तिमय पाल, सहर्ष साहा, सुनील कुमार सीट, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के एक पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें कृष्णा राउत व राम चंद्र हांसदा शामिल हैं. कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें धीरेंद्र नाथ भगत, मनोज त्रिपाठी, तिमिर कुमार पाल, सहायक कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें विष्णु पदो घोष, सुबोध हेंब्रम, कार्यकारिणी सदस्यों के पांच पद के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें अनिब्रत घोष, विश्वनाथ पात्रा, चुनाराम माझी, मनोज कुमा दाश, मानस सेन, प्रवीर कुमार भकत, प्रभाकर हेंब्रम और सुप्रीति अधिकारी शामिल हैं.

कोर्ट में दो दिनों की छुट्टी

जानकारी हो कि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सात पुरुष तो एक महिला अधिवक्ता चुनाव मैदान में हैं. कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर खड़े उम्मीदवार भी इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जोर आजमाइश करने में जुटे हैं. ऐसे में इस वर्ष 2023-25 के लिए आठ सितंबर को होना वाला बार एसोसिएशन का चुनाव धमाकेदार होने की संभावना है. चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दो दिन कोर्ट बंद होने के कारण आठ सितंबर को ही कोर्ट खुला. इसी दिन बार एसोसिएशन का चुनाव भी होगा.

Also Read: गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव : अधिवक्ता संघ भवन में गहमा-गहमी, आज होगा 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel