27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Search Movies 2022: गूगल में सबसे ज्यादा खोजी गई ये फिल्में, ‘ब्रह्मास्त्र’ ने KGF 2 को पछाड़ा

Google Search Movies 2022: गूगल ने लिस्ट जारी की है जिसमें भारत में सबसे ज्यादा अधिक सर्च की जाने वाली फिल्मों के बारे में बताया है. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिव नंबर पर है.

Google Most Searched Movies 2022: इस साल कई भारतीय फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. इन फिल्मों को देखने के लिए टिकट खिड़की पर लोगों की भीड़ नजर आई. कमाई के मामले में भी इन मूवीज ने जबरदस्त बिजनेस किया. दर्शकों ने इस साल गूगल पर इन फिल्मों के खूब सर्च किया. अब गूगल ने लिस्ट जारी कि, जिसमें बताया गया कि किन-किन फिल्मों को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया.

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिव

2022 फिल्म प्रेमियों के लिए एक रोमांचक साल रहा. गूगल ने लिस्ट जारी की है जिसमें भारत में सबसे ज्यादा अधिक सर्च की जाने वाली फिल्मों के बारे में बताया है. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिव नंबर पर है. अयान मुखर्जी की फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिया, मौनी रॉय ने अहम रोल निभाया. इस फिल्म को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया. फिल्म सुपरहिट रही और इसने जबरदस्त कमाई की.

केजीएफ चैप्टर 2

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 है. ये मूवी केजीएफ वन की सीक्वेल है और इसमें संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, मालविका अविनाश है. वहीं, तीसरे नंबर पर द कश्मीर फाइल्स है, जिसमें अनुपम खेर, मिथुन, पल्लवी जोशी ने अहम रोल निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. जबकि चौथे नंबर पर आरआरआर और पांचवें नंबर पर कांतारा है.

Also Read: Google Most Searched People: इस साल सबसे ज्यादा गूगल सर्च किए जाने वाले सेलेब्स, लिस्ट में सुष्मिता सेन
देखिए पूरी लिस्ट

  • 1) ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिव

  • 2) के.जी.एफ: चैप्टर 2

  • 3) द कश्मीर फाइल्स

  • 4) आरआरआर

  • 5) कांतारा

  • 6) पुष्पा

  • 7) विक्रम

  • 8) लाल सिंह चड्ढा

  • 9) दृश्यम 2

  • 10) थोर: लव एंड थंडर

गूगल सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा जिन लोगों को सर्च किया गया उसमें सुष्मिता सेन है. टॉप 10 की लिस्ट में सुष्मिता पांचवें नंबर पर है और लित चौथे नंबर पर है. 14 जुलाई को आईपीएल फाउंडर ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. इस खबर के वायरल होने के बाद से ही एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों की ब्रेकअप की खबर आने लगी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel