What is Google Pay Instant Loan Scheme : गूगल पे ने अपने यूजर्स के लिए एक खास पेशकश की है. इसकी मदद से छोटे अमाउंट का लोन लिया जा सकेगा. गूगल पे की यह सुविधा उन यूजर्स के लिए है, जो छोटा लोन चाहते हैं. गूगल पे की इस स्कीम के तहत 15,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकेगा. इस लोन का रीपेमेंट मात्र 111 रुपये की आसान मंथली ईएमआई के हिसाब से किया जा सकेगा. इससे यूजर की जेब पर ज्यादा भार नहीं पड़ेगा. गूगल ने गूगल पे के जरिये हाल ही में इंस्टैंट लोन की पेशकश की है. इसके लिए बहुत कम पेपरवर्क की जरूरत होती है. अच्छी बात यह है कि इसके लिए सारा पेपपवर्क ऑनलाइन हो जाता है और यूजर को इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
लेटेस्ट वीडियो
गूगल का यह ऐप बांट रहा आसान शर्तों पर कर्ज, जानिए आप भी
Google Pay Instant Loan Scheme - गूगल पे की यह सुविधा उन यूजर्स के लिए है, जो छोटा लोन चाहते हैं. गूगल पे की इस स्कीम के तहत 15,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकेगा. इस लोन का रीपेमेंट मात्र 111 रुपये की आसान मंथली ईएमआई के हिसाब से किया जा सकेगा.
By Rajeev Kumar
By Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए