27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में डायरिया का प्रकोप,आधा दर्जन लोग बीमार, जानें कैसे फैल रही यह बीमारी

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में एक बार फिर डायरिया (Diarrhoea) ने अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है. गांव के आधा दर्जन लोग डायरिया से बीमार हो रहे है. स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Pakur Diarrhoea news: डायरिया और मलेरिया का डेंजर जोन कहे जाने वाले लिट्टीपाड़ा प्रखंड में एक बार फिर डायरिया ने अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला प्रखंड के सोनाधानी पंचायत के कलदम गांव का है. जहां डायरिया (Diarrhoea) की चपेट में आने से गांव के आधा दर्जन लोग बीमार हो गए हैं. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है.

डायरिया की चपेट में आधा दर्जन लोग

मिली जानकारी के अनुसार, कलदम के करमाटोला गांव से मंगलवार देर शाम को सूचना मिली कि गांव के तीन व्यक्ति बीमार पड़ गए हैं. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर बीमारी से पीड़ित तीनों व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां उन सभी का बेहतर इलाज कर ठीक किया गया. बुधवार सुबह गांव के अन्य चार व्यक्ति बीमारी से ग्रसित होने की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एहतेशाउद्दीन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर डायरिया से ग्रसित चार ग्रामीणों का इलाज किया. इसमें एक ही परिवार के तीन लोग बेटका किस्कू, पत्नी सुनीता हांसदा, बेटी तालामयी किस्कू व गांव के काहा किस्कू को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इलाज किया गया.

Also Read: दलहन में गिरिडीह को आत्मनिर्भर बनाने में जुटा विभाग, किसानों को प्रोत्साहित कर रहे अधिकारी
पहाड़ी मशरूम की होगी फोरेंसिक जांच

डॉ. एहतेशाउद्दीन ने बताया कि डायरिया को पूरी तरह काबू करने और अन्य लोगों में इसका बैक्टीरिया नहीं पहुंचे, इसको लेकर गांव में स्वास्थ्य कैंप लगा कर सभी ग्रामीणों की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि गांव के 150 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 45 लोगों में डायरिया के आंशिक लक्षण पाये गये. इन सभी को दवा दी गयी है. डायरिया से बचाव के लिए जागरूक किया गया. साथ ही पांच लोगों को डायरिया से पीड़ित पाया गया. जिसे स्वास्थ्य टीम द्वारा इलाज कर ठीक कर दिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि पहाड़ी मशरूम खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है. पहाड़ी मशरूम को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

पहाड़ी मशरूम खाने से लोगों में फैला डायरिया

सोनाधानी पंचायत के कलदम गांव में फैले डायरिया का मुख्य कारण पहाड़ी मशरूम बताया जा रहा है. स्वास्थ्य टीम ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जिन लोगों को डायरिया हुआ है, वह पहाड़ी मशरूम खाने के कारण हुआ है. पहाड़ी मशरूम बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों के जंगलों में उगने वाले मशरूम हैं, जो देखने में काफी अजीब होता है. टीम ने बताया जमीन में उगने के करण जंगली मशरूम में अनेकों प्रकार का सूक्ष्म जीवाणु एवं बैक्टरिया होता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel