
Happy Birthday Neeraj Chopra: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन में भारत को एथलेटिक्स का पहला गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपडा आज हर किसी के दिल में राज करते हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज ने जैवलिन थ्रो का गोल्ड जीता और ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने.

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के एक छोटे से गांव खांद्रा में हुआ था. उनके पिता सतीश कुमार पेशे से किसान हैं. उनकी माता का नाम सरोज देवी हैं. महज 11 साल की उम्र से ही नीरज जैवलिन में रुची लेने गए थे. वहीं नीरज एथलीट होने के साथ-साथ भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर भी कार्यरत हैं. उन्हें सेना में विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मान किया जा चुका हैं.

नीरज ने साल 2016 में U20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 86.48 का थ्रो कर रिकॉर्ड बुक बनाया था. तब वह सिर्फ 19 साल के थे. इसके बाद उन्होंने गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 और जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. वहीं साल 2021 में आयोजित टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने जैविलियन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.

नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो इसी साल डाइमंड लीग में आया था. जहां उन्होंने 89.94 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता था. नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भी पदक के सूखे को खत्म किया. इस साल आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले नीरज चोपड़ा चोटिल हो गए थे लेकिन वह एशिया गेम्स 2023 के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ओलंपिक में गोल्ड मेडल और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर नीरज चोपड़ा ने न सिर्फ नए रिकॉर्ड बनाए, बल्कि खेलों से इतर उन्होंने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. वह अब ऐसे एथलीट बन गए हैं, जिनपर अब तक सबसे अधिक आर्टिकल लिखे गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जमैका के मशहूर धावक उसैन बोल्ट के नाम था.
Also Read: IPL Auction 2023: ऑटो चलाक का बेटा मुकेश कुमार बना करोड़पति, दिल्ली कैपिटल्स ने 27.5 गुना कीमत पर खरीदा