23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Harry Potter फेम डेनियल रैडक्लिफ बने पिता, गर्लफ्रेंड एरिन ने दिया पहले बच्चे को जन्म, फैंस बोले- हैरी बड़ा…

Harry Potter Star Daniel Welcome First Child: 'हैरी पॉटर' फेम एक्‍टर डेनियल रैडक्‍ल‍िफ ने अपनी गर्लफ्रेंड एरिन डार्के संग अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. कपल ने अबतक ये रिवील नहीं किया है कि दोनों को बेटा हुआ है कि बेटी. डेनियल की बच्चे के साथ कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Harry Potter Star Daniel Welcome First Child: हैरी पॉटर स्टार डेनियल रैडक्लिफ ने लॉन्ग टर्म पार्टनर एरिन डार्के के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. पीपुल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रतिनिधि ने खबर की पुष्टि की, लेकिन बेबी को लेकर कोई नया अपडेट शेयर नहीं किया है. डेनियल और एरिन ने अब तक ये नहीं बताया है कि कपल को बेबी बॉय हुआ है या फिर बेबी गर्ल.

हैरी पॉटर स्टार बने पिता

मार्च में एरिन डार्के की न्यूयॉर्क की सड़कों पर वॉक करते हुए कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें उन्हें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था. कपल एक दूसरे को दस साल से डेट कर रहे हैं. साल 2013 की फिल्म किल योर डार्लिंग्स में एक साथ काम करने के बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहे शुरू हुई थी. डेली मेल के अनुसार, अभिनेता को प्रैम में नवजात शिशु को बाहर घुमाते हुए भी देखा गया था. वहीं एरिन भी नये पापा के साथ ही चल रही थी. डेनियल ने नेवी ब्लू बेसबॉल कैप और एक फेसमास्क के साथ अपना चेहरा ढका हुआ था. उन्होंने चारकोल हुडी के साथ ग्रे टी-शर्ट और ब्राउट पैंट्स पहन रखा था.

फैंस ने किये ये कमेंट्स

इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”हमारा हैरी इतना बड़ा कब हो गया… कि पिता बन गया”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आपने हमारे बचपन को काफी मजेदार बनाया है… हैरी पापा बनने के लिए शुभकामनाएं”. पीपुल में रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में, फिल्म वेर्ड: द अल यानकोविक स्टोरी पर बातचीत के दौरान, डेनियल रेडक्लिफ और इवान राचेल वुड ने कम उम्र में प्रसिद्धि प्राप्त करने पर चर्चा की, हैरी पॉटर स्टार ने कहा कि फिल्म सेट “अद्भुत” स्थान हो सकते हैं बच्चों के लिए. उन्होने कहा था, “मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे, जब वे हों…मैं उन्हें फिल्म के सेट के आसपास रखना पसंद करूंगा. वो रोज वहां कुछ खीखेंगे”.

Also Read: AR Rahman ने बीच इवेंट में पत्नी को बोलने से रोका, कहा- बात करनी है तो हिंदी में नहीं तमिल में… VIDEO

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel