23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिंकेज कोयला बेचने के आरोप में हजारीबाग के कोल व्यवसायी अभय सिंह गिरफ्तार

सुपर कोक इंडस्ट्रीज फैक्टरी डेमोटांड़ हजारीबाग में लिकेंज कोयला को ट्रक में लोड कर मंडी भेजने से पहले जिला टास्क फोर्स की टीम ने ट्रक को जब्त किया. फैक्टरी के मालिक अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जब्त ट्रक में 31.27 टन कोयला लदा हुआ है.

हजारीबाग. सुपर कोक इंडस्ट्रीज फैक्टरी डेमोटांड़ हजारीबाग में लिकेंज कोयला को ट्रक में लोड कर मंडी भेजने से पहले जिला टास्क फोर्स की टीम ने ट्रक को जब्त किया. फैक्टरी के मालिक अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जब्त ट्रक में 31.27 टन कोयला लदा हुआ है. फैक्टरी में कच्चा कोयला लदा ट्रक जेएच02एटी4845 को जब्त कर चालक मृत्युंजय कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया है. ट्रक सहित कोयला का वजन 31.27 टन मापी में पाया गया. फैक्टरी में 14 अप्रैल 2023 को रजिस्टर में भंडारित कोयला स्टॉक से 367 टन कोयला कम मिला.

कोयला व्यवसायियों में हड़कंप

रजिस्टर में 1066.61 टन कोयला दिखाया गया. लेकिन जांच में मात्र 700 टन कोयला स्टॉक में पाया गया. जिला टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से कोयला व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज- जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के आवेदन पर सुपर कोक इंडस्ट्रीज के मालिक अभय सिंह, चालक मृत्युंजय सिंह के विरूद्ध खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4-21, झारखंड लघु खनिज 2004, 4-54, 9-13 और 379 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभय सिंह और चालक दोनों को मुफसिल थाना में रखा गया है.

Also Read: टाटा मोटर्स में निकलेगी अप्रेंटिसशिप की बहाली, कमेटी मीटिंग में आरके सिंह ने दी जानकारी

फैक्टरी पर क्या है आरोप ?

सुपर कोक इंडस्ट्रीज फैक्टरी डेमोटांड में लिंकेज का कच्चा कोयला डीलर निबंधन की आड़ में अवैध कारोबार कर रहे थे. ई-परिवहन चालान के माध्यम से कोयला नहीं बेचा जा रहा था. लिंकेज कोयला को कोक बनाकर बिक्री करने के बजाय कच्चा कोयला मंडी भेजा जा रहा था. इस सूचना पर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने छापमाारी किया. जिसमें अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel