24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: दिल के साथ ब्रेन स्ट्रोक के मरीज बढ़े, ठंड बढ़ने से चिकित्सकों ने बुजुर्गों को किया आगाह

कानपुर में सर्दी बढ़ने के साथ ही हैलट व उर्सला अस्पताल की ओपीडी में ब्रेन स्ट्रोक और सांस संबंधित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलटअस्पताल में मेडिसिन विभाग में करीब 500 मरीज इलाज करने को पहुंचे.

प्रदेश में ठंड का मौसम बढ़ने के साथ ही कानपुर के हैलट व उर्सला अस्पताल की ओपीडी में ब्रेन स्ट्रोक और सांस संबंधित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में मेडिसिन विभाग में करीब 500 मरीज इलाज करने को पहुंचे. इनमें अधिकांश खांसी, जुखाम, बुखार, शरीर में दर्द, सिर दर्द, उल्टी दस्त से पीड़ित थे. मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर जे एस कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में मधुमेह हृदय रोगियों के साथ ब्रेन स्ट्रोक की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है. चिकित्सकों के मुताबिक सर्दी के मौसम में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा अधिक बढ़ जाता है. यह मरीज को कोमा तक पहुंचाने वाली खतरनाक बीमारी है. इसका दूसरा बिगड़ा स्वरूप लकवा है. इस मौसम में ठंडे पेय पदार्थ व दही आदि से परहेज करना चाहिए. बिस्तर से अचानक नहीं उठे, क्योंकि बिस्तर और बाहर के तापमान में काफी अंतर होता है. इस वजह से चक्कर आने व ब्रेन स्ट्रोक की समस्या हो सकती है. सर्दी के मौसम में हल्का गुनगुना पानी जरूर पिए.

ऑक्सीजन की कमी से होती है दिक्कत

न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर राघवेंद्र गुप्ता के मुताबिक ब्रेन स्ट्रोक में खून ब्लॉकेज होने से दिमाग की कोई एक नस फट जाती है. सर्दियों में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि दिमाग को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है. इस कारण मस्तिष्क की नसें सिकुड़ जाती है और रक्त संचरण में बाधा के चलते फट जाती हैं. अगर समय पर उपचार नहीं किया जाता है, तो मरीज को लकवा पड़ सकता है और जान पर बन आती है.

Also Read: कानपुर: सीएसजेएमयू की परीक्षाएं तीन पालियों में 9 दिसंबर से होंगी शुरू, रविवार-छुट्टियों में भी होंगे एग्जाम
ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण

ब्रेन स्ट्रोक के पहले शरीर में कुछ तरह के बदलाव महसूस होने लगते हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए. अचानक आंखों की रोशनी में फर्क महसूस होना, चक्कर आना, सर दर्द की समस्या, बोलने और समझने में परेशानी, सर दर्द, चलने में दिक्कत व उल्टी होना ब्रेन स्ट्रोक के मुख्य लक्षण है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel