27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ उपचुनाव : जनतंत्र के आगे आजसू-भाजपा का धनतंत्र काम नहीं आयेगा, दुलमी की चुनावी जनसभा में हेमंत सोरेन

आजसू-भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग 1985 की नीति पर मिठाई बांट रहे थे. लेकिन ये लोग 1932 खतियान की मांग करने वालों का संघर्ष क्या जानेंगे. ये लोग आपके सामने सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा सकते हैं. पिछले दरवाजे से आपके खिलाफ षडयंत्र रचते हैं. इन लोगों ने झारखंड को पीछे धकेलने का कार्य किया है.

दुलमी, धनेश्वर कुंदन. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में दुलमी बाजार टांड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव 2023 में जनतंत्र के आगे आजसू-भाजपा का धनतंत्र काम नहीं आयेगा. यहां के मतदाता यूपीए प्रत्याशी को जितायेंगे. उन्होंने कहा कि हम बड़े-बड़े व्यापारियों के जनप्रतिनिधि नहीं हैं. विपक्ष की तरह कोयला व्यापारी भी नहीं हैं. हम नेतृत्व करते हैं यहां के आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ा वर्ग का, जो अपने जीवन के लिए संघर्ष करता है. हम उनके साथ खड़े रहते हैं.

रामगढ़ उपचुनाव में आदिवासी-मूलवासी का हाथ मजबूत करेगी जनता

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में यहां की जनता, आदिवासी-मूलवासी सरकार का हाथ मजबूत करेगी. उन्होंने आजसू-भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग 1985 की नीति पर मिठाई बांट रहे थे. लेकिन ये लोग 1932 खतियान की मांग करने वालों का संघर्ष क्या जानेंगे. ये लोग आपके सामने सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा सकते हैं. पिछले दरवाजे से आपके खिलाफ षडयंत्र रचते हैं. इन लोगों ने झारखंड को पीछे धकेलने का कार्य किया है.

Also Read: Ramgarh EXIT Poll News: रामगढ़ उपचुनाव तक एग्जिट पोल पर रोक, उल्लंघन करने पर होगी 2 साल तक की सजा
आदिवासियों-मूलवासियों को नौकरी के लिए नियोजन नीति लाये : हेमंत

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासियों व मूलवासियों को सबसे पहले नौकरी मिले, इसके लिए हमारी सरकार नियोजन नीति लेकर आयी. जब भी हम यहां के युवाओं को नौकरी देने के लिए कानून बनाते हैं, तो भाजपा-आजसू के लोग बाहरी राज्यों के युवाओं के साथ मिलकर यहां के युवाओं की हकमारी करते हैं.

हमने ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 27 फीसदी किया

उन्होंने कहा कि विपक्ष में वे लोग हैं, जिन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण घटाकर 14 फीसदी किया था. सरकार में थे, तो ओबीसी आरक्षण पर चुप रहे. हमारी सरकार ने ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया. इसका विधेयक विधानसभा से पारित कराया. सीएम ने लोगों से यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को वोट देकर जिताने की अपील की.

Also Read: काली कमाई के पैसे से रामगढ़ उपचुनाव जीतना चाहती है हेमंत सोरेन सरकार, रांची रोड में गरजे भाजपा के दीपक प्रकाश
हमें षड्यंत्र करके फंसाया गया : बजरंग महतो

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे यूपीए उम्मीदवार बजरंग महतो ने कहा कि हमें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. जनता की अदालत में आये हैं. 27 फरवरी को आपलोगों से न्याय मिलने का भरोसा है. दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने कार्यकाल में 15 सालों तक सिर्फ अपना और अपने लोगों का विकास किया.

इन लोगों ने भी जनसभा को किया संबोधित

उन्होंने कहा कि सिकनी गांव में फैक्ट्री लगाने वाले व्यक्ति को भगाकर खुद फैक्ट्री लगा लिया. 15 सालों में रामगढ़ जिला में विकास के नाम पर चंद्रप्रकाश चौधरी के लोगों ने ठेकेदारी की है. कार्यक्रम को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, चंद्रशेखर पटवा, राजेंद्र महतो, सुधीर मंगलेश सहित कई ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel