22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काली कमाई के पैसे से रामगढ़ उपचुनाव जीतना चाहती है हेमंत सोरेन सरकार, रांची रोड में गरजे भाजपा के दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश ने कहा कि जनता अन्याय के विरुद्ध मुखर होकर सामने आये और एनडीए उम्मीदवार को जीत दिलाकर इतिहास रचे. बतौर विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सह प्रदेश के महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत बाबू के नेतृत्व में पूरे सूबे में लूट मची है. क्षेत्र में गोलियों की गड़गड़ाहट भी खूब गूंज रही है.

कुजू (रामगढ़), धनेश्वर महतो. काली कमाई के पैसे से झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव जीतना चाहती है. लेकिन सरकार की लोकलुभावन बातों को जनता समझ चुकी है. अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रांची रोड स्थित ओम पैलेस में भाजपाइयों द्वारा नगर परिषद के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कहीं.

दीपक प्रकाश ने कहा कि जनता अन्याय के विरुद्ध मुखर होकर सामने आये और एनडीए उम्मीदवार को जीत दिलाकर इतिहास रचे. बतौर विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सह प्रदेश के महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत बाबू के नेतृत्व में पूरे सूबे में लूट मची है. क्षेत्र में गोलियों की गड़गड़ाहट भी खूब गूंज रही है. ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के साथ रामगढ़ में थमी विकास की रफ्तार को एक बार फिर से गति देने में सहयोग करें.

सम्मेलन को मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल एवं कांके के विधायक सह नगर परिषद के चुनाव प्रभारी समरी लाल व अन्य ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा स्व अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सम्मेलन का संचालन नगर परिषद उपाध्यक्ष संजय शाह एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मनोज सिंह ने किया.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव से पूर्व छिन्नमस्तिके मां की शरण में BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कहा- पार्टी है तैयार

सम्मेलन में रंजीत सिन्हा, टुनू गोप, कुंटू बाबू, रंजीत पांडेय, राजेंद्र कुशवाहा, उमेश साव, मनोज गिरि, दिलीप सिंह, हरि नारायण कुशवाहा, कमलेश बेदिया, संतराज पासवान, छठी लाल प्रसाद, प्रवीण सोनू, अर्जुन महतो, विनोद प्रसाद, राजदीप साहू, गणेश प्रसाद, विजय गिरी, रंजीत साहू, भीमसेन चौहान, सुभद्रा अग्रवाल, मंजू यादव समेत बड़ी संख्या में नगर परिषद क्षेत्र के 40 बूथ के कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel