23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal news : नंदीग्राम में सीएम ममता को कैसे लगी चोट? 10 दिन बाद भी जांच टीम नहीं लगा पायी पता, अब खंभा में सबूत तलाश रही है फॉरेंसिक विभाग

Bengal news in hindi : ममता बनर्जी के पैर में चोट कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है. एक खंभे का भी जिक्र हुआ था. इसके बाद जांच एजेंसी खंभे के एंगल से भी जांच कर रही है. नंदीग्राम के इस इलाके के खंभों पर फॉरेंसिक डिपार्टमेंट का सील चस्पा किया गया है.

कोलकाता : विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर प्रचार कर रही हैं, क्योंकि उनके पैर में चोट लगी है. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गयी है, पर उनके पैर में चोट कैसे लगी, इसकी जांच अभी भी जारी है. हालांकि चोट लगने के बाद ममता बनर्जी ने इसे भाजपा की साजिश बताया था. इसके बाद भाजपा ने भी चुनाव आयोग का रुख किया था और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी.

ममता बनर्जी के पैर में चोट कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है. इस मामले में एक खंभे का भी जिक्र हुआ था. इसके बाद जांच एजेंसी खंभे के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल बिरुलिया बाजार जाकर वहां मौजूद खंभों की जांच कर रही है. नंदीग्राम के इस इलाके के खंभों पर फॉरेंसिक डिपार्टमेंट का सील चस्पा किया गया है.

राज्य की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने इलाके के खंभों की जांच की है और उसमें सील चिपका दिया है. गौरतलब कि नंदीग्राम के लिए नामांकन करके लौटने वक्त बिरुलिया बाजार में ममता के पैर में चोट लग गयी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे साजिश करार देते हुए आरोप लगाया था कि विपक्षी पार्टी के चार पांच लोगों ने आकर उन्हें धक्का दिया, जिससे वह घायल हो गयीं.

इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पूरे राज्य में जगह-जगह पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. तृणमूल और भाजपा के नेताओं के बीच खूब बयानबाजी भी हुई थी. फिर दोनों पार्टी के नेता चुनाव आयोग पहुंचे थे और मामले की जांच की मांग की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले को लेकर राज्य सरकार और पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट आने के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक फेर बदल किये थे. पूर्व मेदिनीपुर के एसपी को हटाया गया था. इसके अलावा डीएम और डीइओ भी बदले गये थे. एसपी के खिलाफ आयोग ने आरोप तय करने के लिए कहा था.

Also Read: Bengal Elcetion 2021: कांग्रेस के गढ़ मालदा में बीजेपी ने अपने पुराने कार्यकर्ता पर जताया भरोसा

Posted by – Aditi Singh

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel