24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुंडई-किआ की कारों में मिलेगी Car-to-Home फैसिलिटी, डिजिटल फीचर्स फुल

कनेक्टेड कार तकनीक हुंडई और किआ के ग्राहकों को अपने वाहनों के अंतर्निर्मित इंफोटेनमेंट सिस्टम के माध्यम से टच और वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके दूर से डिजिटल उपकरणों को प्रबंधित करने की क्षमता का आनंद लेने में मदद करेगी.

Car-To-Home (H2C-C2H): अगर आप अत्याधुनिक फीचर्स से लैस लग्जरी एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए. कुछ महीने बाद फुल डिजिटल फीचर्स के साथ आपको कार-टू-होम और होम-टू-कार यानी एच2सी और सी2एच फैसलिटी से लैस कार मिलने लगेगी. इसके लिए दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर और उसकी सहयोगी किआ मोटर्स ने कनेक्टेड कार तकनीक के लिए स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ समझौता किया है. इस समझौते के बाद सैमसंग हुंडई और किआ की कारों में कार-टू-होम और होम-टू-कार दोनों सुविधाएं प्रदान करेगी. इस सौदे को बुधवार 3 जनवरी 2024 को अंतिम रूप दिया गया है. इसका उद्देश्य कोरियाई तकनीकी दिग्गज के इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्लेटफॉर्म यानी स्मार्टथिंग्स की मदद से भविष्य में घरों और कारों के बीच कनेक्टिविटी को बनाए रखना है.

Also Read: बिहार में पकड़ुआ विवाह का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

कैसे करेगी काम

कनेक्टेड कार तकनीक हुंडई और किआ के ग्राहकों को अपने वाहनों के अंतर्निर्मित इंफोटेनमेंट सिस्टम के माध्यम से टच और वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके दूर से डिजिटल उपकरणों को प्रबंधित करने की क्षमता का आनंद लेने में मदद करेगी. इस तकनीक की मदद से वे विभिन्न कार कार्यों की निगरानी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) वाले स्पीकर, टेलीविजन और स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम से अपने वाहन को दूर से नियंत्रित करने में सक्षम होंगे.

Also Read: दिल्ली सरकार ने दो अस्पतालों पर की कार्रवाई, बेड रहते मरीज को भर्ती करने से किया था इनकार

कार से ही घर की निगरानी

यह तकनीक हुंडई और किआ ग्राहकों को अपनी कार से ‘होम मोड’ सक्रिय करके अपने घरों को वाहनों के साथ जोड़ने में भी मदद करेगी. यह घर पर रजिस्टर्ड एयर कंडीशनर और एयर प्यूरीफायर को चालू करेगा. इसके साथ ही, रोबोट वैक्यूम क्लीनर को एक्टिव करेगा और घर की सभी लाइटों को चालू करेगा, जिससे आप आरामदायक तरीके से अपने घर पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही, जब आप घर से बाहर निकलेंगे, तो कार से ही बैठे-बैठे अपने घर की लाइटों को ऑफ कर सकते हैं. इसे ‘अवे मोड’ कहा जाता है. आपकी अनुपस्थिति में घर को साफ रखने के लिए रोबोट वैक्यूम क्लीनर को सक्रिय कर सकता है और कार के एयर कंडीशनिंग को आरामदायक तापमान पर रख सकता है.

Also Read: कौन है शाहजहां शेख, जिसके ठिकानों पर छापा मारना ईडी अधिकारियों को पड़ गया महंगा

क्या है स्मार्टथिंग्स

हुंडई और किआ इलेक्ट्रिक कार मालिक अपने घर और कार दोनों में ऊर्जा खपत की निगरानी करने के साथ-साथ अपने चार्जिंग समय को एडजस्ट करने के लिए स्मार्टथिंग्स की यूनिफाइड डोमेस्टिक एनर्जी मैनेजमेंट सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं. यह विभिन्न क्षेत्रों में कनेक्टेड कार कार-टू-होम और होम-टू-कार सर्विस को और अधिक सुविधाजनक बनाने का एक अवसर है. हुंडई और किआ इंफोटेनमेंट डेवलपमेंट सेंटर के उपाध्यक्ष हेयॉन्ग क्वोन ने कहा कि हम हुंडई और किआ के वैश्विक ग्राहकों की यात्राओं को लगातार सार्थक बनाने के लिए अपनी तकनीक के विकास में तेजी लाने की योजना बना रहे हैं.

Also Read: Anupama और Yeh Rishta Kya Kehlata में होगा महासंगम एपिसोड, अभीरा-अरमान से मिलेंगे अनुपमा-अनुज

पहले से ही स्मार्टथिंग्स सर्विस दे रही हुंडई और किआ

हुंडई और किआ पहले से ही अन्य तकनीकी कंपनियों के माध्यम से कार-टू-होम और होम-टू-कार सेवाएं प्रदान कर रही हैं. कार-टू-होम सेवा प्रकाश, प्लग, गैस, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और हीटर जैसे घरेलू उपकरणों के साथ कनेक्टिविटी प्रदान करती है. कारों के लिए होम-टू-कार सेवा एयर कंडीशनिंग, रिमोट स्टार्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग जैसी सुविधाओं को जोड़ती है.

Also Read: TRP Report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel