25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ED Raid : सुजीत बोस ने कहा, भ्रष्टाचार के किसी मामले से जुड़ा हूं, कोई साबित कर दे तो उसी वक्त दूंगा इस्तीफा

मंत्री ने कहा कि “मुझे पता चला है कि इडी के अभियान के दौरान भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ी-बड़ी बातें की हैं. दूसरों पर अंगुली उठाने वाले को पहले खुद आइने में अपनी शक्ल देख लेनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल में नगरपालिका नियुक्ति घोटाले (Municipal Appointment Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस, बारानगर के तृणमूल विधायक तापस राय और उत्तर दमदम नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व तृणमूल पार्षद सुबोध चक्रवर्ती के आवासों एवं कार्यालयों में छापेमारी की थी. उत्तर 24 परगना जिले के लेकटाउन स्थित श्रीभूमि इलाके में मंत्री श्री बोस के दो आवासों व कार्यालय पर छापे पड़े, जो करीब साढ़े 13 घंटों तक चले. छापे के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए मंत्री श्री बोस ने दावा किया कि वह भ्रष्टाचार के किसी भी मामले से नहीं जुड़े हैं. कोई यदि यह साबित कर दे कि उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में किसी काम के लिए किसी से एक पैसा भी अवैध तरीके से लिया व वह किसी भ्रष्टाचार के मामले से जुड़े हैं, तो वह उसी समय अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

वह 45 सालों से राजनीति से जुड़े हैं और उन पर कोई कलंक नहीं लगा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह दमकल व आपातकालीन सेवा मामलों के मंत्री हैं. ऐसे में बार-बार अनुरोध करने के बावजूद इडी अधिकारी उनका मोबाइल फोन अपने साथ ले गये. वह नहीं जानते कि इस छापे का क्या कारण था. सुबह करीब सात बजे उन्हें अपने बेटे से पता चला कि घर में इडी के अधिकारी आये हैं. बहरहाल, वे केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को कोई दोष नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें भी मिले आदेशों का पालन करना पड़ता है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अभियान के दौरान उन्होंने व उनके परिवार के सभी सदस्यों ने पूरा सहयाोग किया है. आगे भी करेंगे. इडी अधिकारी उनके मोबाइल फोन के साथ कुछ दस्तावेज भी साथ ले गये हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव: ममता बनर्जी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन! ‘आप’ के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आज अहम बैठक

मंत्री ने केंद्रीय जांच एजेंसी के अभियान को लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी की भी आलोचना करते हुए उन पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि “मुझे पता चला है कि इडी के अभियान के दौरान भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ी-बड़ी बातें की हैं. दूसरों पर अंगुली उठाने वाले को पहले खुद आइने में अपनी शक्ल देख लेनी चाहिए. उन्हें याद होना चाहिए कि रुपये लेती उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई थीं. वह समझते हैं कि भाजपा का कवच सर्वदा उन पर रहेगा, ऐसा नहीं है. तृणमूल पर अंगुली उठाने वाले नेता उसी पार्टी का सहारा लेकर आगे बढ़े हैं. उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि ईश्वर की मार में आवाज नहीं होती है. सब हिसाब एक दिन होगा.”

Also Read: ईडी टीम पर हमले के बाद बोले शुभेंदु अधिकारी : भयानक! बंगाल में कानून-व्यवस्था बदहाल, राज्य में रोहिंग्या

मंत्री ने यह भी कहा कि कथित तौर पर भाजपा नेता अधिकारी ने कहा है कि वह (मंत्री) पहले रोल बेचते थे. ऐसे में वह गर्व से कहना चाहेंगे कि उन्होंने मेहनत से कमाया है, अवैध व अनैतिक तरीके से नहीं. वह शनिवार को चार दिनों के लिए गंगासागर जायेंगे. अपनी बातों में उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने पहले भी अपनी पार्टी के समर्थकों से कहा था कि वह शांति बरतें और आज भी यही कह रहे हैं. आनेवाले समय में बंगाल में राजनीतिक रूप में तृणमूल एक बार फिर भाजपा को शिकस्त देगी.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर लॉ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, प्रस्ताव पर जताई असहमति

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel