22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE एडवांस के इन छात्रों को झारखंड के प्रतिष्ठित IIT-ISM धनबाद में मुफ्त में मिलेगा बीटेक करने का मौका

बीटेक कोर्स में नामांकन के लिए टॉपर छात्रों को आकर्षित करने के लिए IIT-ISM धनबाद ने पहल शुरू की है. संस्थान की ओर से जेइइ एडवांस में 600 तक रैंक लाने वाले छात्रों को मुफ्त में बीटेक कराया जायेगा.

धनबाद आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने इस वर्ष बीटेक कोर्स में नामांकन के लिए टॉपर छात्रों को आकर्षित करने के लिए पहल शुरू की है. संस्थान की ओर से जेइइ एडवांस में 600 तक रैंक लाने वाले छात्रों को नि:शुल्क बीटेक कराया जायेगा. छात्रों से ट्यूशन फीस, वार्षिक शुल्क, सेमेस्टर फीस, होस्टल व मेस शुल्क भी नहीं लिया जायेगा. इन छात्रों की पढ़ाई संस्थान अपने आइआरडी फंड से करायेगा. हालांकि नामांकन लेने वाले छात्रों को कुछ अहर्ताएं पूरी करनी होगी. हर सेमेस्टर की परीक्षा में नौ सीजीपीए से अधिक ग्रेड प्वाइंट लाना होगा. अगर छात्र किसी सेमेस्टर की परीक्षा में इससे कम अंक प्राप्त करते हैं, तो अगले सेमेस्टर में छात्रों को सभी शुल्क देना होगा. अगर ऐसे छात्रों पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होती तो अगले सेमेस्टर में उनसे सभी शुल्क लिया जायेगा. इस वर्ष आइआइटी आइएसएम में 14 बीटेक प्रोग्राम के लिए 1125 सीट है.

2021 में मिली थी 1000 रैंक से नीचे की ओपनिंग

आइआइटी में अब तक की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग 2021 में मिली थी. इस वर्ष संस्थान को कंप्यूटर साइंस में जेइइ एडवांस में 907 रैंक से ओपनिंग मिली थी. पिछले वर्ष 2022 में संस्थान की ओपनिंग रैंक 1389 थी. अपने ओपनिंग रैंक को बेहतर बनाने के लिए संस्थान ने छात्रों को यह ऑफर दिया है.

19 जून से शुरू हो जायेगी काउंसलिंग

इस वर्ष जेइइ एडवांस का परीक्षा परिणाम 18 जून को जारी की जायेगी. इसके अगले दिन (19 जून) से सभी आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी के लिए जोसा काउंसलिंग (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) 2023 की विंडो खुल जायेगी. जोसा द्वारा बुधवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

28 जून तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से 31 जुलाई के मध्य छह राउंड में होगी. विद्यार्थी 19 जून से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. अंतिम तिथि 28 जून को शाम पांच बजे तक है.

छह राउंड में ऑनलाइन होगी काउंसलिंग

30 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी. दूसरे राउंड की सीट का आवंटन छह जुलाई, तीसरे का 12 जुलाई, चौथे का 16 जुलाई, पांचवें का 21 जुलाई को होगा. अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा. इस तरह से काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में संपन्न होगी. इसकी फाइनल रिपोर्टिंग 28 जुलाई तक करनी होगी.

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में जरूरी होंगे ये दस्तावेज

जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेइइ मेन व एडवांस्ड का प्रवेश पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे. इडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2023 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा. अन्यथा उनकी कैटेगरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी. इसके बाद भी अगर यदि किसी आइआइटी में कोई सीट खाली रहती है, तो काउंसलिंग के दो स्पेशल राउंड होंगे. देश के सभी आइआइटी में 28 जुलाई और एनआइटी में 17 अगस्त से नया सत्र शुरू होगा.

Also Read: रांची के बीआइटी मेसरा में नये सत्र के लिए नामांकन शुरू, विभिन्न कोर्स के लिए अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel