26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी में प्रोफेशनल्स को पढ़ाएगा आईआईटी, बिना गेट 14 ई-मास्टर्स कोर्सेज में प्रवेश

आईआईटी कानपुर ने पीजी में मास्टर्स के लिए ई मास्टर्स कोर्स की शुरूआत की है. इसे भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुरु किया गया है. इस साल से कुल 14 ई-मास्टर्स डिग्री कोर्सों में दाखिला शुरू किया जाएगा.

आईआईटी कानपुर ने ई मास्टर्स करने के इच्छुक छात्रों के लिए नई ट्रेंड की शुरूआत की है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर में ये सहूलियत छात्रों को मिलेगी. पीजी की पढ़ाई के स्ट्रक्टर में प्रोफेशनल्स पर फोकस करते हुए थोड़ा बदलाव किया गया है. इस सत्र से इसकी शुरूआत की जाएगी. बिना गेट की परीक्षा पास किए आईआईटी कानपुर द्वारा शुरू किए गए 14 ई-मास्टर्स डिग्री कोर्सेज में दाखिला शुरू किया गया था. इसके लिए पीजी की पढ़ाई करने वाले छात्र और प्रोफशनल्स दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं.

14 नए ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स

14 नए ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स को जॉब के साथ ही कंटिन्यू किया जा सकता है. ये सभी कोर्स वर्तमान व भविष्य की पढ़ाई की जरूरतों और ट्रेंड के हिसाब से ट्राई कर सकते हैं. इस कोर्स के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगें. इस कोर्स के छात्रों के लिए भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए छात्रों को गेट क्लियर करना जरूरी नहीं है. संस्थान द्वारा 15 विषयों में एमटेक और आठ विषयों में एमएससी की पढ़ाई कराई जाएगी. एक-एक मास्टर कोर्स डिजाइन और बिजनेस मैनेजमेंट के लिए है. इसे एक से तीन साल में पूरा करने की छूट दी गई है.इनमें सबसे अधिक फोकस नई युवा पीढ़ी को अत्याधुनिक तकनीक का विशेषज्ञ बनाने पर किया गया है. आईआईटी ने जॉब कर रहे प्रोफेशनल को अत्याधुनिक तकनीक और भविष्य की जरूरतों के लिए यह डिजाइन किया है.

Also Read: IIM AHMEDABAD: आईआईएम अहमदाबाद में अब 2 साल का हाईब्रिड कोर्स कर सकेंगे वर्किंग प्रोफशनल, जानें क्या है खास
इन कोर्सेज में प्रवेश

  • नेक्स्ट जनरेशन वायरलेस टेक्नोलॉजी

  • बिजनेस फाइनेंस

  • फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट

  • पब्लिक पॉलिसी

  • डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स

  • साइबर सिक्योरिटी

  • आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग

  • क्लाइमेट फाइनेंस एंड सस्टेनेबिल्टी

  • क्वांटिटेटिव फाइनेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट

  • सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

  • बिजनेस लीडरशिप इन द डिजिटल एज

  • फाइनेंशियल एनालिसिस

  • रिन्युवेबल एनर्जी एंड ई-मोबिलिटी

  • पावर सेक्टर रेगुलरेशन

  • इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट

Also Read: UP Board Exam 2024: जानें क्या है समाधान पोर्टल, कैसे कर रहा है बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel