26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में अब हफ्ते में 2 दिन रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, हर हफ्ते बैठक कर तय होंगे दिन

Lockdown in Bengal, Kolkata news : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) की संख्या को देखते हुए ममता सरकार (Mamata Banerjee) ने हर हफ्ते 2 दिन संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. कंटेनमेंट जोन में जारी लॉकडाउन पहले की तरह चलेगा, लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन राज्यभर में होगा. इस हफ्ते यह लॉकडाउन गुरुवार और शनिवार को होगा. वहीं, हर हफ्ते बैठक कर लॉकडाउन के दिन तय किये जायेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसका फैसला लिया गया.

Lockdown in Bengal, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) की संख्या को देखते हुए ममता सरकार (Mamata Banerjee) ने हर हफ्ते 2 दिन संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. कंटेनमेंट जोन में जारी लॉकडाउन पहले की तरह चलेगा, लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन राज्यभर में होगा. इस हफ्ते यह लॉकडाउन गुरुवार और शनिवार को होगा. वहीं, हर हफ्ते बैठक कर लॉकडाउन के दिन तय किये जायेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसका फैसला लिया गया.

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) की ओर से भले ही दावे किये जाये कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या कुछ और ही इशारा कर रही है. राज्य के गृह सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में सामुदायिक संक्रमण हो रहा है. यह विशेषज्ञ मान रहे हैं. लिहाजा संक्रमण को काबू में करने और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब से हर हफ्ते में 2 दिन राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इसका फैसला लिया गया. बैठक में आला प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राज्य के एडीजी (कानून व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह, कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा के अलावा अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि हालात को काबू में करने के लिए पूर्व के लॉकडाउन की तर्ज पर हफ्ते में 2 दिन राज्य भर में संपूर्ण लॉकडाउन किया जायेगा.

Also Read: बंगाल में हुई किशोरी की मौत का कारण जहर, शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) में जारी लॉकडाउन (Lockdown) पहले की तरह चलेगा, लेकिन यह लॉकडाउन राज्य भर में होगा. इस हफ्ते यह लॉकडाउन गुरुवार और शनिवार को होगा. इसके तहत ऑफिस, बाजार, परिवहन सबकुछ बंद रहेंगे. अगले हफ्ते सोमवार को बैठक करके लॉकडाउन के दिन निर्धारित किये जायेंगे. लेकिन, अभी यह तय किया गया है कि अगले हफ्ते बुधवार को लॉकडाउन होगा. हालात पर लगातार नजर रखने के लिए उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की नियमित बैठक का फैसला लिया गया है.

गृह सचिव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि कोरोना की तरह राज्य की तैयारियां भी तेज गति से हो रही है. लगभग 87-88 फीसदी मरीज लक्षणविहीन हैं. उनके लिए होम आइसोलेशन और सेफ होम ही ठीक है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

गृह सचिव ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि ये हेल्पलाइन नंबर 60 फोन से जुड़े हैं. इसलिए भले फोन का नंबर एक हो, लेकिन कई फोन इसके साथ जुड़े हैं और लोगों को लाइन व्यस्त नहीं मिलेगी.

इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन यानी एकीकृत हेल्पलाइन नंबर – 1800313444222, 033-23412600

टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन नंबर – 033-23576001

एंबुलेंस (कोलकाता एवं आसपास के इलाकों के लिए) नंबर – 033-40902929

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel