23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ind vs Pak : हाथों में हाथ, एक ही कुर्सी पर जमे रहना, पूजा सहित भारत की जीत के लिए फैंस अपनाते हैं ये टोटके

Ind vs Pak world cup 2023 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. आज दोपहर दो बजे से मैच शुरू होगा. 1:30 बजे मैच के लिए टाॅस होना है. भारत-पाक मैच में जीत हासिल करने के लिए दोनों टीम एड़ी-चोटी एक कर देगी. वहीं फैंस भी मैच में अपने देश की जीत के लिए प्रार्थना करेंगे और कुछ टोटके भी अपनाएंगे.

Ind vs Pak Match : भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंद्वी है. इन दोनों के बीच जब भी मैच होता है तो रोमांच इस कदर होता है कि फैंस सांसें रोक लेते हैं. ग्राउंड पर हाई वोल्टेज ड्रामा भी नजर आता है. बात चाहे मियांदाद द्वारा किरण मोरे का मजाक उड़ाने की हो या वेंकटेश प्रसाद द्वारा आमिर सोहेल को आउट कर गुस्से में रिएक्शन देने की हो, दर्शक हर पल मैच से जुड़े रहते हैं.

Undefined
Ind vs pak : हाथों में हाथ, एक ही कुर्सी पर जमे रहना, पूजा सहित भारत की जीत के लिए फैंस अपनाते हैं ये टोटके 7

भारत, पाकिस्तान से हार जाए यह फैंस चाहते नहीं. विश्वकप का अबतक का रिकाॅर्ड भी ऐसा ही रहा है कि भारत ने कभी शिकस्त नहीं खाई है. भारतीय फैंस की दिली ख्वाहिश यह होती है कि भारत चाहे विश्वकप का फाइनल ना जीते लेकिन पाकिस्तान को हरा दे.

Undefined
Ind vs pak : हाथों में हाथ, एक ही कुर्सी पर जमे रहना, पूजा सहित भारत की जीत के लिए फैंस अपनाते हैं ये टोटके 8

भारत की जीत के लिए फैंस कई तरह के टोटके करते हैं. प्रभात खबर से बातचीत में बेंगलुरू में साॅफ्ट इंजीनियर राहुल कहते हैं कि मैं अपनी मां को पूजा में बैठा देता हूं. जबकि मैच चलेगा मां पूजा करती रहेगी. मैं एक ही जगह पर बैठकर मैच देखता हूं. जिस जगह पर बैठने से पाकिस्तान के खिलाड़ी आउट होते हैं, मैंने उस जगह को प्वाइंट आउट करके रखा है. मैं पूरा मैच एक ही पोजिशन में बैठकर देखता हूं, एक बार भी अपनी पोजिशन नहीं बदलता.

Undefined
Ind vs pak : हाथों में हाथ, एक ही कुर्सी पर जमे रहना, पूजा सहित भारत की जीत के लिए फैंस अपनाते हैं ये टोटके 9

रांची के एक स्कूल छात्र आलोक का कहना है कि उनका पूरा परिवार एक साथ मैच देखता है. उसके भैया पाक टीम के खिलाड़ी के आउट होने पर उससे टीवी के सामने जंपिंग डांस करवाते हैं. यह टीम इंडिया की जीत के लिए उनका टोटका है. साथ ही वे अपने घर में सीढ़ी पर बैठकर मैच देखते हैं क्योंकि ऐसा करने से पाक खिलाड़ी टिक नहीं पाते और जल्दी-जल्दी आउट होते हैं.

Undefined
Ind vs pak : हाथों में हाथ, एक ही कुर्सी पर जमे रहना, पूजा सहित भारत की जीत के लिए फैंस अपनाते हैं ये टोटके 10

पटना की रहने वाली बंटी चौबे का कहना है कि मैं सुबह नहा-धोकर मैच देखने बैठती हूं, पानी भी नहीं पीती हूं. मैं फिंगर क्राॅस रखती हूं जबतक विराट कोहली बैटिंग करते हैं. विराट जबतक ग्राउंड पर रहते हैं मैच भारत के पक्ष में रहता है. मैं मैच के बाद पूजा करके ही फास्ट तोड़ती हूं

Undefined
Ind vs pak : हाथों में हाथ, एक ही कुर्सी पर जमे रहना, पूजा सहित भारत की जीत के लिए फैंस अपनाते हैं ये टोटके 11

भारत पाकिस्तान के मैच का रिजल्ट चाहे जो भी हो, लेकिन इतना तय है कि दर्शकों को आनंद बहुत आएगा और एक शानदार क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा जो कई बड़े रिकाॅर्ड के कारण याद किया जाएगा.

Also Read: India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के लिए तैयार है रोहित शर्मा की सेना
Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel