23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टी-20 विश्व कप 2022: अब आर या पार, नॉकआउट मुकाबले पर नजर, जानें कौन सी टीम कितनी मजबूत

टी-20 विश्व कप 2022: टीम इंडिया ने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हराया. दक्षिण अफ्रीका से हार मिली. अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है. जानें कौन सी टीम कितनी मजबूत और कितनी कमजोर

T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप अब अंतिम पड़ाव में हैं. सिर्फ तीन मैचों के बाद दुनिया को विजेता टीम मिल जायेगी. सुपर-12 मुकाबले के बाद पहले ग्रुप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं. वहीं, दूसरे ग्रुप से भारत और पाकिस्तान अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे हैं. बुधवार को पहले सेमीफाइनल में जहां न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को चुनौती देगी, वहीं अगले दिन गुरुवार को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा.

भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दमदार रही है. पिछले कुछ वर्षों से आइसीसी टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड ने इस बार भी बेहतर खेल दिखाया है. इंग्लैंड की टीम खराब गेंदबाजी से जूझ रही है. पाकिस्तान के ओपनर बाबर और रिजवान ने जिस तरह से निराश किये हैं, टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है. टीम बाहर होने के कगार पर थी. नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जीत से पाकिस्तान की किस्मत पलट गयी. पर, बुधवार से नॉक आउट मुकाबले में मौके नहीं मिलेंगे, अब आर या पार की लड़ाई होगी, जो जीतेगा, वहीं सिकंदर बनेगा.

भारतीय टीम संतुलित, पर कप्तान रोहित और पंत के फॉर्म ने बढ़ा दी है चिंता

ग्रुप स्टेज में पांच में से चार मैच जीते. टीम इंडिया ने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हराया. दक्षिण अफ्रीका से हार मिली. अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है. आइसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचेगी.

मजबूत पक्ष

भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज लय में है. लोकेश, विराट, सूर्यकुमार व हार्दिक के बल्ले रन उगल रहे हैं. भुवनेश्वर, अर्शदीप व शमी ने अच्छी गेंदबाजी की है. शुरुआत में स्पिनरों चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ अश्विन व अक्षर ने चार विकेट झटके, जिससे भारत को राहत मिली है.

कमजोर पहलू

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से लय में नहीं हैं. नीदरलैंड के खिलाफ एक अर्धशतक जड़ा था, लेकिन बाकी मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. हार्दिक नाम के अनुसार तेजी से रन नहीं बटोर रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक की भी चमक फिंकी दिख रही है.

Also Read: T20 World Cup 2022: MS Dhoni ने विराट कोहली को दी थी ये सलाह, Kohli ने खुद किया खुलासा, देखें VIDEO
पाकिस्तान : ओपनर बाबर-रिजवान फॉर्म में लौटे, तो फाइनल की राह हो जायेगी आसान

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी. भारत और जिंबाब्वे से लगातार दो मैच हार गया. हालांकि वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाक टीम इस बार टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेगी.

मजबूत पक्ष

पाकिस्तान टूर्नामेंट से पहले सलामी जोड़ी पर निर्भर था. इस बार मध्यक्रम ने शानदार खेल दिखाया है. शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज और शादाब ने मुश्किल हालातों से टीम को बाहर निकाला है. अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर वापसी के संकेत दे दिये हैं.

कमजोर पहलू

पिछले दो साल में पाकिस्तान के लिए टी-20 में बाबर और रिजवान की जोड़ी ने कमाल किया है. इन दोनों ने अपने दम पर पाकिस्तान को कई मैच जिताये. इस टूर्नामेंट में दोनों ही बल्लेबाज लय में नहीं हैं. यह जोड़ी पावरप्ले में धीमी शुरुआत कर रही है. टीम पर दबाव बन रहा है.

इंग्लैंड : बल्लेबाज तेजी से बटोर रहे हैं रन, पर पॉवर प्ले में सुधारनी होगी गेंदबाजी

ग्रुप स्टेज में पांच में से तीन मैच जीते. टीम ने अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराया. आयरलैंड से हार गया. ऑस्ट्रेलिया से मैच बारिश से रद्द हुआ. टीम के पास लंबी बैटिंग लाइनअप है.

मजबूत पक्ष

टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है. स्टोक्स, बटलर, मोईन के पास विस्फोटक पारी खेलने की क्षमता है. इसी वजह से इंग्लैंड टी-20 में अक्सर 200 के करीब स्कोर बना लेता है. एलेक्स हेल्स व बटलर ने अच्छी बल्लेबाजी की है. सैम कुर्रन, मार्क वूड की डेथ ओवरों में गेंदबाजी शानदार रही है.

कमजोर पहलू

डेथ ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाजी भले ही शानदार रही हो, लेकिन पावरप्ले में कुछ खास नहीं कर पायी है. इंग्लैंड को रीसी टॉप्ली की कमी खली है. शुरुआती छह ओवर में गेंदबाजी करते समय इंग्लैंड पूरे टूर्नामेंट में किसी भी मैच में दो से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है.

न्यूजीलैंड के लिए अलग-अलग खिलाड़ी कर रहे कमाल, अब मध्यक्रम से उम्मीद

ग्रुप स्टेज में पांच में से तीन मैच जीते और एक मैच रद्द हो गया था. ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड को हराया. इंग्लैंड से हार गया. अफगानिस्तान से मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

मजबूत पक्ष

टीम टूर्नामेंट में सबसे संतुलित नजर आयी है. हर मैच में न्यूजीलैंड के लिए अलग खिलाड़ी ने कमाल किये हैं. ग्लेन फिलिप्स से लेकर डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन और फिन एलेन सभी ने रन बनाये हैं. गेंदबाजी में भी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन सहित स्पिन गेंदबाज भी कमाल कर रहे हैं.

कमजोर पहलू

न्यूजीलैंड की टीम में मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी जेम्स नीशाम पर हैं, लेकिन वह बहुत अच्छी लय में नहीं हैं. किसी भी मैच में कीवी टीम का टॉप ऑर्डर फेल हो रहा है, तो टीम पर दबाव साफ दिख रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel