27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर

भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने मलेशिया को 4-3 से रौंदकर यह खिताब अपने नाम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी है.

Undefined
चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 10

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में खिताबी जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम रविवार को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) की नवीनतम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. एशियाई खेलों से पहले रैंकिंग में इस सुधार से भारतीय टीम का हौसला बढ़ेगा.

Undefined
चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 11

भारत (2771.35 अंक) इंग्लैंड (2763.50 अंक) को पछाड़ कर एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा. इस रैंकिंग में नीदरलैंड (3095.90 अंक) पहले और बेल्जियम (2917.87 अंक) दूसरे स्थान पर हैं.

Undefined
चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 12

यह दूसरी बार है जब भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंचा. भारतीय टीम ने 2021 में तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करने के बाद यही रैंकिंग हासिल की थी. तोक्यो में भारत ने ओलंपिक में पदक के 41 साल के सूखे को खत्म किया था.

Undefined
चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 13

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके शनिवार को मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता और 23 सितंबर से होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया.

Undefined
चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 14

एसीटी की उपविजेता मलेशिया नौवें स्थान पर बरकरार है। इस रैंकिंग में कोरिया 11वें, पाकिस्तान 16वें स्थान पर है. टूर्नामेंट में तीसरी स्थान पर रही जापान की टीम रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गयी.

Undefined
चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 15

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.

Undefined
चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 16

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में शानदार जीत पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई! यह भारत की चौथी जीत है और हमारे खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. उनके असाधारण प्रदर्शन ने पूरे देश में अत्यधिक गर्व की भावना जगाई है. हमारे खिलाड़ियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’

Undefined
चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 17

भारत के लिए जुगराज सिंह (नौवें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (45वें), गुरजंत सिंह (45वें) और आकाशदीप सिंह (56वें) ने जबकि मलेशिया की तरफ से अबू कमाल अजराई (14वें), रहीम राजी (18वें) और मोहम्मद अमीनुदीन (28वें) ने गोल किए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel