22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: धनबाद के कतरासगढ़ स्टेशन पर आज से कई ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट

13 सितंबर से 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे, 14 सितंबर से 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे व 15 सितंबर से 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी.

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद रेल मंडल के कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नौ सितंबर से शुरू हो जायेगा. यहां 13403/04 वनांचल एक्सप्रेस, 18619/20 रांची-गोंडा-रांची एक्सप्रेस, 18621/22 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस, 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस व 19607/08 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जायेगा. नौ सितंबर से 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस सुबह 10.38 बजे, 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस सुबह 4.47 बजे, 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस रात 12.58 बजे, 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रात 12.18 बजे, 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस रात 12.40 बजे, 18622 हटिया-पटना रात 2.10 बजे, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे, 13 सितंबर से 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे, 14 सितंबर से 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस शाम 5.45 बजे व 15 सितंबर से 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 8.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. वहीं खलारी स्टेशन व गढ़वा स्टेशन पर भी कई ट्रेन का 12 सितंबर से ठहराव दिया गया है.

गाजियाबाद में रुकेगी भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी

दिल्ली में आयोजित होनेवाले जी-20 समिट के कारण हावड़ा, सियालदह, रांची और भुवनेश्वर से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर दिया गया है.

सिरपुर में नहीं रुकेगी रक्सौल-हैदराबाद

माकुड़ी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य एनआइ वर्क को लेकर 21 सितंबर को हैदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, 22 सितंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल, दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 24 सितंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर नहीं रुकेगी. गोमो होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 सितंबर व 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 सितंबर को रद्द रहेगी.

Also Read: धनबाद : कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन अब भी वेंटिलेटर पर, सिर्फ नाम की है यात्री सुविधाएं

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel