23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: हजारीबाग के चौबे स्टेशन पर हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की मची होड़

हजारीबाग के चलकुशा स्थित चौबे रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी गयी. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर नेताओं में होड़ मची. आखिरकार, बीजेपी विधायक अमित कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

Indian Railways News: हजारीबाग जिला के चलकुशा प्रखंड स्थित चौबे रेलवे स्टेशन पर हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (18625) डाउन एवं ट्रेन संख्या (18626) अप के स्थाई ठहराव होने से प्रखंड के लोगों में खुशी थी. वहीं, ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करने को लेकर नेताओं में होड़ मची थी. धनबाद से आये रेलवे अधिकारी एओएम अभिषेक तिवारी ने बताया कि हरी झंडी दिखाने को आधिकारिक तौर पर विधायक अमित कुमार यादव को अधिकार दिया गया है तथा उन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया है. इसके बाद विधायक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Undefined
Indian railways news: हजारीबाग के चौबे स्टेशन पर हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की मची होड़ 3

परसाबाद और चौबे रेलवे स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव

हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर सुबह से ही लोग उत्साहित थे. लोग स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत में पहुंचने लगे. विधायक अमित कुमार यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे्. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी. अब उनकी मांग पूरी हो गयी. कहा कि आने वाले समय में परसाबाद रेलवे स्टेशन में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तथा चौबे रेलवे स्टेशन में कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव होगा. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के चौबे सहित हजारीबाग रोड, कोडरमा एवं गझंडी रेलवे स्टेशन में चार नई ट्रेनों की ठहराव को लेकर सांसद अन्नपूर्णा देवी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाई दिए तथा आभार प्रकट किए.

Also Read: झारखंड : सावधान! गिरिडीह शहर में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस को करें सूचित

ट्रेन ठहराव का श्रेय जन आंदोलन को दिये

दूसरी ओर, पूर्व विधायक जानकी यादव एवं जिला परिषद सदस्य सविता सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ चौबे रेलवे स्टेशन पहुंचे. इन नेताओं ने ट्रेन ठहराव का श्रेय जन आंदोलन को दिये. जिप सदस्य सविता सिंह ने कहा कि रेल आंदोलन की शुरुआत जयदेव चौधरी के नेतृत्व में वामपंथियों द्वारा शुरू किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप आज ट्रेन का ठहराव हो रहा है.

रेल आंदोलन के नायक को दी गई श्रद्धांजलि

दोनों गुटों की ओर से रेल आंदोलन के नायक दिवंगत जयदेव चौधरी व शहीद मनोज चौधरी को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर एडीएमएम गिरीश प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, टीआई नवीन कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव यादव, रामजीत रजक, सीताराम पंडित, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव, युवा नेता महबूब अंसारी, पंसस प्रतिनिधि शमीम अंसारी, समाजसेवी बाबुजान अंसारी, दुर्गा यादव आदि लोग मौजूद थे.

Also Read: झारखंड : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर केस दर्ज, हेमंत और शिबू सोरेन पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

विकास कार्य को लेकर कई ट्रेनें प्रभावित रहीं, यात्रियों को हुई परेशानी

इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे समेत कई स्थानों पर होने वाले काम के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इससे यात्री परेशान रहे. इसके तहत संतरागाछी से रानीकमलापति एक्सप्रेस को रिशिड्यूल किया गया. हावड़ा स्टेशन के पास लाइट सिग्नल में होने वाले बदलावों और विकास के काम के कारण चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस को संतरागाछी तक ही संचालित किया गया. वहीं, जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस को भी संतरागाछी तक ही संचालित की गयी. हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को भी रिशिड्यूल किया गया. इसी तरह खुर्दा रोड डिविजन में होने वाले काम के कारण पुरी-जलेश्वर पैसेंजर ट्रेन को कटक तक ही चलाया गया. इसी तरह हावड़ा डिविजन में होने वाले काम के कारण कन्याकुमारी-डिब्रुगढ़ और गुवाहाड़ी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन को डाइवर्ट तरीके से किया जा रहा है.

टाटानगर होकर जाने वाली ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव

हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कल्याण स्टेशन पर दिया गया है. शालीमार-लोकमान्य तिलक मुंबई का ठहराव कसारा स्टेशन पर होगी. शालीमार-पोरबंदर का लालपुर जैम स्टेशन पर होगा. वहीं, टाटा-बिलासपुर-टाटा का ठहराव छत्तीसगढ़ के अकलतारा स्टेशन पर दिया गया है.

Also Read: नक्सलियों के ठिकानों में घुसेगी पुलिस, झारखंड व छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बनायी रणनीति

राज्य सभा सासंद खीरु महतो ने रेलवे पार्लियामेंट्री कमेटी में उठाए कई मामले

दूसरी ओर, 24 अगस्त को संसद भवन में रेलवे पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें आईआरसीटीसी व रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में पार्लियामेंट्री कमिटी के सदस्य सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने रामगढ़ जिले के चैनपुर स्टेशन के पास सोनडीहा के सामने रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां सीसीएल का कोल रेलवे साइडिंग तथा टाटा स्टील कंपनी का रेलवे साइडिंग है. इस रूट पर विभिन्न अ्रेनों का परिचालन के साथ मालवाहक ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है. जिसके कारण यहां हमेशा जाम की स्थित बनी रहती है. इससे लोगोेंं को काफी परेशानी होती है. कई बार बीमार व्यक्ति रास्ते मे ही दम तोड़ देते है. जनहित में यहां अविलम्ब ओवर ब्रिज बनाया जाये. वहीं, कोरोना काल से चैनपुर रेलवे स्टेशन समेत पूरे देश में आज भी कई स्टेशनों में पूर्व की भांति ट्रेनें नहीं रुकती हैं. उन्हें रोकने का इंतजाम किया जाये.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel