24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड का एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां प्लेटफार्म पर यात्रियों को मिलती है अलग-अलग सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

धनबाद रेलवे स्टेशन में कुल आठ प्लेटफॉर्म हैं. यहां ट्रेनों की आवाजाही की संख्या के आधार पर प्लेटफॉर्म में यात्रियों को सुविधा मिल रही है. कुछ प्लेटफॉर्म में लिफ्ट, वाटर कूलर और एस्केलेटर तक उपलब्ध है, वहीं प्लेटफॉर्म छह से आठ तक यात्रियों को कई सुविधा नहीं मिल रही है.

Indian Railways News: आय के मामले में टॉप तीन रेल मंडलों में शुमार धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) का मुख्यालय स्टेशन के प्लेटफॉर्मों में सुविधाओं को लेकर भेदभाव बरता जा रहा है. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो लिफ्ट, दो एवं तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर एक लिफ्ट और एक एस्केलेटर लगी है. पूरे प्लेटफॉर्म पर शेड लगा है. अधिकांश प्रमुख ट्रेनें इन तीनों प्लेटफॉर्म से ही खुलती या गुजरती हैं. वहीं, स्टेशन के दक्षिण छोर पर बने दो प्लेटफॉर्मों पर आज भी यात्री सुविधाओं को घोर अभाव है.

Undefined
झारखंड का एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां प्लेटफार्म पर यात्रियों को मिलती है अलग-अलग सुविधा, पढ़ें पूरी खबर 3

जिस प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही अधिक है, वहीं सुविधा उपलब्ध

धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर को बने सात साल बीत गए हैं, लेकिन अब तक यहां यात्री सुविधाएं नहीं बढ़ायी गयी है. कारण इस प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक ट्रेनों का संचालन नहीं होता है. प्लेटफॉर्म संख्या छह एवं सात में सिर्फ डीसी रूट की ट्रेनें ही आती हैं. वहीं, प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो, तीन और चार में गया से धनबाद होकर बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेन चलती है. इसी रूट पर सबसे अधिक ट्रेनें हैं. इसलिए इन प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं भी अधिक है. यात्रियों के लिए जहां लिफ्ट और एस्केलेटर लगाये गये हैं. वहीं, प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर ऐसी कोई सुविधा नहीं है. यहां यात्रियों के लिए एक शेड है. आठ पंखे, दो पानी के स्टैंड पोस्ट व बैठने के लिए 17 सीटें हैं.

प्लेटफॉर्म पर रहता है जानवरों का अड्डा

धनबाद स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या आठ खुला होने के कारण यहां जानवर घुस जाते हैं. प्लेटफॉर्म पर आवारा पशुओं का अड्डा लगा रहता है. यही नहीं ट्रेनों में सफाई करने वाले कर्मचारी भी प्लेटफॉर्म पर बाइक लेकर आ जाते हैं. इससे यात्रियों को परेशानी होती है.

Also Read: Diwali 2022: ग्रीन पटाखों से कम होगा प्रदूषण, बढ़ने लगी डिमांड, जानें क्या कहते हैं जानकार

रेलवे करा रहा है काम

रेलवे की ओर से प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर लिफ्ट लगाने के लिए ढांचा तैयार किया जा रहा है. वहीं, स्टेशन के मुख्य पुल को प्लेटफॉर्म संख्या आठ से जोड़ने के लिए बेस तैयार किया जा रहा है.

रिटायरिंग रूम में लगा है ताला

प्लेटफॉर्म संख्या छह एवं सात से भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें खुलती या रुकती  हैं. प्लेटफॉर्म आठ पर प्रथम व द्वितीय श्रेणी के विश्रामगृह बनाये गये हैं, लेकिन इनमें वर्षों से ताला लगा है. जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस, धनबाद से अलपुज्जा जाने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस समेत रांची जाने वाली ट्रेनें इस रूट पर चलती हैं.

किस प्लेटफॉर्म पर क्या हैं सुविधाएं

प्लेटफॉर्म संख्या एक : दो लिफ्ट, यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, तीन वाटर एटीएम, करीब 50 पंखे, प्रतिक्षालय, प्लेटफार्म के गया पुल साइड में दिव्यांग, महिला व पुरुष के लिए टायलेट की व्यवस्था.

– प्लेटफार्म संख्या दो और तीन : करीब 40 पंखे, धूप से बचने के लिए पर्याप्त शेड, एस्केलेटर, लिफ्ट, तीन वाटर एटीएम, 13 नल पोस्ट, महिला टॉयलेट जो बंद था.

-प्लेटफार्म संख्या चार और पांच : नौ पंखा, लिफ्ट, एक वाटर एटीएम, प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर में दिव्यांग, महिला व पुरुष के लिए टॉयलेट.

Also Read: Diwali 2022: धनतेरस को लेकर देवघर में फर्नीचर का बढ़ा क्रेज, 50% तक डिस्काउंट दे रहीं ब्रांडेड कंपनियां

– प्लेटफॉर्म संख्या छह और सात : यात्रियों के बैठने के लिए दो शेड, तीन पंखा, एक वाटर एटीएम, छह नल पोस्ट, 34 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म के अंत में दिव्यांग, महिला व पुरुष का टॉयलेट.

– प्लेटफॉर्म आठ : इसी प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए साउथ साइड भवन बनाया गया है. यहां दो टिकट काउंटर, एक आरक्षित काउंटर, सहयोग केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, यात्रियों के बैठने के लिए प्लेटफॉर्म पर एक शेड के नीचे व्यवस्था, आठ पंखा, दो नल पोस्ट.

रिपोर्ट : मनोज रवानी, धनबाद.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel