24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12GB रैम, 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 1080x2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रॉसेसर, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है.

iQOO Neo 7 Pro Price : स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने नया गेमिंग स्मार्टफोन iQoo Neo 7 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को पावरफुल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और फोन 120W चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

iQoo Neo 7 Pro Features

iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रॉसेसर, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है.

Also Read: Jio Bharat V2: रिलायंस जियो लायी 999 रुपये का 4G फोन, मंथली रिचार्ज 123 रुपये का

iQoo Neo 7 Pro Camera Specs

आईकू के लेटेस्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. यह फोन f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग GN5 सेंसर, f/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा से लैस है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है.

iQoo Neo 7 Pro Battery & Charging

iQoo Neo 7 Pro में 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक दिया गया है. चार्जिंग के लिए इस हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है.

iQoo Neo 7 Pro Price

iQoo Neo 7 Pro 5G डार्क स्टॉर्म और फियरलेस फ्लेम कलर में आया है. इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.

Also Read: Moto Razr 40 Series: फ्लिप फोन Razr 40 और Razr 40 Ultra भारत में लॉन्च; जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्स की डीटेल्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel